संघर्ष करके जिंदगी को गुलाम बना लें

आज हम जिन महापुरुषों के बारे में भी पढ़ते हैं, उनके जीवन में संघर्ष की एक लंबी कहानी छिपी है, जिसकी वजह से ही वे अमर हो पाये. कई बार हम संघर्ष से डर कर बीच में ही अपनी मंजिल को छोड़ देते हैं या फिर रास्ता ही बदल लेते हैं. ऐसे लोग भले ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 12:31 AM
आज हम जिन महापुरुषों के बारे में भी पढ़ते हैं, उनके जीवन में संघर्ष की एक लंबी कहानी छिपी है, जिसकी वजह से ही वे अमर हो पाये. कई बार हम संघर्ष से डर कर बीच में ही अपनी मंजिल को छोड़ देते हैं या फिर रास्ता ही बदल लेते हैं. ऐसे लोग भले ही थोड़े समय के लिए चैन पा लें, लेकिन जिंदगी भर उन्हें यह मलाल रहता है कि वे यदि थोड़ी मेहनत और कर लेते या फिर थोड़ा संघर्ष और कर लेते, तो वह पा लेते, जिसका सपना उन्होंने देख रखा था.
दोस्तों संघर्ष की बात करना बहुत आसान होता है. हम सभी अपने दोस्तों को यह सलाह आसानी से दे देते हैं कि तुम संघर्ष करो, तुम्हें सफलता जरूर मिलेगी, लेकिन हम इस संघर्ष का वास्तविक अर्थ कभी समझ नहीं पाते. असल जिंदगी में संघर्ष सच में इतना कठोर हो सकता है कि इसका मुकाबला करना सच में बहुत मुश्किल हो जाये. हो सकता है कि संघर्ष केवल शारीरिक परेशानी के रूप में सामने न आये. यह मानसिक और सामाजिक रूप से भी परेशान कर सकता है.
उदाहरण के लिए आप कुछ करना चाह रहे हैं, लेकिन बार-बार आपकी नौकरी, आपके आसपास के लोग या फिर आपके परिवार वाले अलग-अलग कारणों से और जानबूझ या फिर अनजाने में आपके लिए बाधक बन रहे हैं, तो वह भी संघर्ष है. आप बड़ी ईमानदारी से मेहनत कर रहे हैं, लेकिन फिर भी लोग आपकी राह में रोड़े अटका कर आपको बाधित करना चाह रहे हैं, तो उससे पार निकलना भी संघर्ष है.
आपने उम्मीद कुछ और पाल रखी है, जबकि वास्तव में वह कुछ और ही हो रहा है, उसके बावजूद लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ते जाना संघर्ष है. समय नहीं मिल रहा, संसाधन नहीं मिल रहे, अपेक्षित लोगों का साथ नहीं मिल रहा, लोग आपके पीछे आपकी बुराई कर रहे हैं, घर से कई चीजों के लिए दबाव बन रहा है, किसी से बिछड़ना पड़ रहा है, यह सब संघर्ष ही है. संघर्ष करते हुए भी यदि मंजिल को पा लिया, तो उससे सुखद एहसास शायद जिंदगी में कभी और नहीं मिल सकता.
daksha.vaidkar@prabhatkhabar.in
बात पते की..
Á सही मायने में संघर्ष ही जिंदगी का दूसरा नाम है. इससे घबराने के बजाय इसका हिस्सा बनें. जिंदगी आपकी गुलाम हो जायेगी.
Á संघर्ष का रास्ता कभी न छोड़ें. यह आपका सच्चा दोस्त है. पहले तो खूब रुलायेगा, लेकिन बाद में जिंदगी में केवल मिठास घोल देगा.

Next Article

Exit mobile version