लालू प्रसाद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी व बाबा रामदेव पर साधा निशाना
पटना : राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बिहार चुनाव में एक बार फिर भाजपा के शीर्ष नेता व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा समर्थक योग गुरु बाबा रामदेव पर निशाना साधा है. लालू ने आज सुबह ट्वीट कर मोदी के संबंध में सवाल पूछा है. लालू प्रसाद यादव ने पूछा है कि […]
पटना : राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बिहार चुनाव में एक बार फिर भाजपा के शीर्ष नेता व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा समर्थक योग गुरु बाबा रामदेव पर निशाना साधा है. लालू ने आज सुबह ट्वीट कर मोदी के संबंध में सवाल पूछा है. लालू प्रसाद यादव ने पूछा है कि दुष्ट को दंड देना, स्वजनों की पूजा करना, न्याय, पक्षपात न करना, राष्ट्र की रक्षा करना, क्या इन पांच में एक भी गुण विद्यमान है प्रधान सेवक में?
दुष्ट को दंड देना,स्वजनों की पूजा करना,न्याय,पक्षपात न करना,राष्ट्र की रक्षा करना।क्या इन 5 में से 1 भी गुण विद्यमान हैं "प्रधान सेवक "में?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 7, 2015
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं को देश का प्रधानसेवक बताते हैं. इससे स्पष्ट है लालू प्रसाद यादव का ताजा निशाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर ही है. इससे पहले लालू ने अपने एक ट्वीट में जुमला बाबू शब्द का प्रयोग करते हुए कहा था कि जागरूक जनता तुम्हारी करतूतों को जानती है.
लालू प्रसाद ने योग गुरु बाबा रामदेव पर भी हमला किया है. लालू प्रसाद ने कहा है कि बाबा रामदेव पर आरोप है कि वे अपनी दवाओं में पशुओं की हड्डी का प्रयोग करते हैं. उल्लेखनीय है कि कल बाबा रामदेव ने बयान दिया था कि लालू ने गोमंस खाने का बयान देकर यादव वंश को कलंकित किया है. ऐसा इनसान कृष्णकानहीं कंशकावंश हो सकता है.लालूको इस बयान का खामियाजा उठाना पड़ेगा.