13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफगानिस्तान हॉस्पिटल पर हमले के लिए ओबामा ने मांगी माफी

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मेडिकल चैरिटी डॉक्टर्स विदहाउट बार्डर्स (एमएसएफ) के प्रमुख से उत्तरी अफगान शहर कुंदुज में इसके अस्पतालों पर किए गए घातक अमेरिकी हवाई हमलों को लेकर माफी मांगी है. इस हमले में महिलाओं और बच्चों सहित 22 लोग मारे गए थे. व्हाइट हाउस प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा […]

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मेडिकल चैरिटी डॉक्टर्स विदहाउट बार्डर्स (एमएसएफ) के प्रमुख से उत्तरी अफगान शहर कुंदुज में इसके अस्पतालों पर किए गए घातक अमेरिकी हवाई हमलों को लेकर माफी मांगी है. इस हमले में महिलाओं और बच्चों सहित 22 लोग मारे गए थे. व्हाइट हाउस प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा कि ओबामा ने सप्ताहांत में हुए हमले को लेकर एमएसएफ प्रमुख जोआन लीयू को फोन कर उनसे माफी मांगी और शोक प्रकट किया. उन्होंने बताया कि ओबामा ने उन्हें भरोसा दिलाया कि तथ्यों की गहन और वस्तुनिष्ठ जांच होगी.

क्या है मामला

अफगान शहर कुंदुज के एक अस्पताल पर अमेरिकी हवाई हमले में 22 लोगों की मृत्यु हो गयी थी. अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने हमले को स्वीकार किया. व्हाइट हाउस ने इससे पहले भी बयान जारी कर कहा था कि अमेरिकी लोगों की तरफ से मैं कुंदुज के डॉक्टर्स विदाउट बॉडर्स अस्पताल में हुई दुखद घटना में मारे गये तथा घायल चिकित्सा पेशवेरों और अन्य आम लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं.

मेडेसिन्स सान्स फ्रंटियर्स ने तस्वीरें पोस्ट की

यह घटना पिछले शनिवार तडके हुई थी, जिसमें पूरी इमारत लपटों से घिर गई थी. इस घटना में दर्जनों लोग घायल भी हो गए थे. मेडेसिन्स सान्स फ्रंटियर्स (डॉक्टर्स विदआउट हॉस्पिटल्स) ने तस्वीरें पोस्ट की, जिनमें उसके कर्मचारी स्तब्ध दिखाई दे रहे हैं. एमएसएफ ने कहा कि हवाई हमला अस्पताल की प्रमुख इमारत पर हुआ, जिसमें सघन चिकित्सा कक्ष और आपातकालीन कक्ष हैं. हालांकि आसपास की इमारतें सुरक्षित रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें