समस्तीपुर/ बेगूसराय : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के समस्तीपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए महागंठबंधन पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार का विकास होना चाहिए. कांग्रेस, राजद और जदयू ने अब तक बिहार में साठ वर्षो तक शासन किया है. इन तीनों ने अपने-अपने शासनकाल के दौरान अब तक बिहार का भला नहीं किया है. आज ये तीनों साथ मिलकर फिर से एक बार बिहार में पांच साल शासन करने के लिए मौका मांग रहे है. जदयू-राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने कहा, बड़े भाई और छोटे भाई ने अब तक 25 साल बिहार में शासन किया है. वहीं, इनके पहले 35 साल तक कांग्रेस ने शासन किया है. इससे पहले ये सभी एक दूसरे को गाली तक देते थे. बेगूसराय में पीएम मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि तीन दलों के बीच महागंठबंधन नहीं, महास्वार्थबंधन हुआ है. कांग्रेस, राजद व जदयू बिहार के विकास के लिये नहीं, कुर्सी के लिए एक साथ आये हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महास्वार्थ गंठबंधन और कुछ नहीं, बिग बॉस का घर है.
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार का जवानी और बिहार का पानी भी राज्य के काम आना चाहिए. गरीबों की बातें करने वाले इन तीनों दलों के नेताओं को कभी उनकी भलाई का ख्याल नहीं आया. गरीब मां-बहनों के लिए शौचालय का ख्याल इन सभी नेताओं को कभी नहीं आया और आज ये हमें बताते है कि गरीबों का भला कैसे हो सकता है. साठ साल तक बैकों से गरीब दूर रहा. आज मैंने उनका खाता खुलवाया है. आने वाले दिनों में मुङो गरीबों को रहने के लिए घर देना है. हिंदुस्तान में हर गरीब के पास अपना घर हो, इस सपने को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार काम कर रही है.
बिहार को जंगलराज बनाने का फिर से खेल खेला जा रहा है. फिर से अपहरण उद्योग का राज स्थापित करना चाहते है. पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग अहंकार में जी रहे है. उनको यह जान लेना चाहिए जनता कभी भी धोखा देने वालों को कभी माफ नहीं करती है.
इससे पहले एनडीए के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु वार को बेगूसराय में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक जिले में इतना बड़ा जमघट देखकर साफ तौर पर इसे ऐतिहासिक रैली कहा जा सकता है. महागंठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि साठ साल तक बिहार को तबाह करने वाले तीन दल आज मिल गये है. लालू प्रसाद पर एक बार फिर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीफ मामले पर बयान देकर बाद में राजद सुप्रीमो ने कहा कि शैतान ने मेरे मुंह में यह बात डाल दी थी. लालू जी आपमें ऐसी कौन सी बुराई है कि शैतान आपमें प्रवेश कर गया है. ऐसे लोगों जिनके मन में शैतान बसते है उनके लिए बिहार में जगह नहीं है.
महागंठबंधन नहीं, महास्वार्थ बंधन
बिहार में तीन दल कांग्रेस, जदयू व राजद तीनों दल मिलकर महागंठबंधन का गठन किया है. ये महागंठबंधन नहीं बल्कि महास्वार्थ बंधन है. कांग्रेस ने बिहार में 35 साल तक शासन किया है. बिहार का विकास हुआ, नहीं. इसके बाद राजद की सरकार ने पंद्रह साल तक शासन किया. इनके शासनकाल में मां-बेटी का सम्मान बचा था. ऐसी पार्टी पर आप भरोसा कर सकते है. एक बार फिर से जंगलराज लाने के लिए मौका मांग रहे है. आज साठ साल तक इन लोगों ने गरीबों के नाम पर सरकार चलायी है. लेकिन इन्होंने दिन रात बिहार को बर्बाद करने को ही काम किया है. ऐसे लोगों को क्या एक और मौका मिलना चाहिए.
बिहार में अब सिर्फ विकास राज्य चाहिए
पीएम मोदी ने कहा कि आज बिहार में जंगलराज नहीं, विकास राज्य चाहिए. लालू के विचारों में ज्यादा फर्कनहीं आया है. आज एक ही फर्कनजर आता है वो यह है कि लालू प्रसाद आज अपने बेटों को राजनीति में लाना चाहते है. लालू प्रसाद यदुवंशियों को आज इतनी भयंकर गाली देते है. मोदी ने कहा कि मेरे यदुवंशियों का ऐसा अपमान नहीं किया जाना चाहिए.
महागंठबंधन, बिग बॉस का घर
महास्वार्थ बंधन के नेताओं से हिसाब मांगे की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर घर, गांव, गली से इसको लेकर जवाब मांगा जाना चाहिए. बिहार के विकास के लिए किसी भी सरकार ने अब तक सोचा नहीं है. महागंठबंधन पर हमला तेज करते हुए कहा कि महास्वार्थ गंठबंधन, कुछ नहीं बिग बॉस का घर है.