लालू का जवाब, PM मोदी मेरा शैतान वाला बयान दिखाये वर्ना माफी मांगें
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को मुंगेर में चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पर किये गये हमलों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. राजद सुप्रीमो ने पीएम मोदी को चैलेंज करते हुए कहा है कि वो मेरा शैतान वाला बयान दिखाए वर्ना सार्वजनिक रूप से सभी […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को मुंगेर में चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पर किये गये हमलों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. राजद सुप्रीमो ने पीएम मोदी को चैलेंज करते हुए कहा है कि वो मेरा शैतान वाला बयान दिखाए वर्ना सार्वजनिक रूप से सभी बिहारियों को शैतान कहने के लिए तुरंत माफी मांगें. गौर हो कि मुंगेर में सभा को संबोधित करते हुए आज पीए मोदी ने गौमांस पर बयान देने वाले लालू के बारे में कहा, गुजरात में गौ पालकों ने अमूल डेयरी को खड़ा किया. यहां एक नेता क्या-क्या खा गये. पीएम मोदी ने लालू पर यदुवंशियों को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज जब आप उनसे पूछते हो तो वे क्या-क्या आरोप लगाते हैं. यह यदुवंश का अपमान है कि नहीं. जब मामला भड़का तो कहते हैं मेरे भीतर शैतान घुस गया था. शैतान को लालू का पता कहां से मिला.
मोदी को चैलेंज करता हूँ कि वो मेरा शैतान वाला बयान दिखाए वर्ना सार्वजनिक रूप से सभी बिहारियों को शैतान कहने के लिए तुरंत माफ़ी मांगे.
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 8, 2015
लालू प्रसाद ने पीएम मोदी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ट्वीट किया है और चैलेंज करते हुए कहा है कि वे उनके शैतान वाले बयान को दिखाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी ऐसा नहीं कर सकते है तो वे सार्वजनिक तौर अपने इस बयान के लिए माफी मांगें. लालू प्रसाद ने कहा कि मोदी अपने मनगढंत शैतान से बिहार को और अपमानित ना करें. मैं मोदी व मीडिया के उनके कुछ चाटुकारों को चुनौती देता हूं कि मेरा वो बयान दिखाए बिहार का वंचित समाज देख रहा है कि बड़बोले प्रधानमंत्री मंहगाई, रोज़गार ,काले धन पर चुप क्यों है.
मोदी अपने मनगढ़ंत शैतान से बिहार को और अपमानित ना करें. मैं मोदी व मीडिया के उनके कुछ चाटुकारों को चुनौती देता हूँ कि मेरा वो बयान दिखाए
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 8, 2015
लालू प्रसाद ने आगे कहा कि भागवत के बयान की भर्त्सना की हिम्मत दिखाओ. मोदी ने मेरे बहाने तमाम दलितों व पिछड़ों को शैतान कहा है. दलितों व पिछड़ों की गोलबंदी से हताश आप शैतान के पीछे छुपने की कोशिश कर रहें हैं.