नीतीश ने कहा, मांझी को हटाया क्योंकि वह भाजपा की गोद में बैठे
पटना : महागंठबंधन के नेता नीतीश कुमार ने शुक्रवार को हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के बहाने भाजपा पर निशाना साधा है. नीतीश कुमार ने कहा है कि जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटाये जाने को लेकर भाजपा अगर इतनी ही दुखी है, तो उन्हें एनडीए का सीएम उम्मीदवार क्यों नहीं […]
पटना : महागंठबंधन के नेता नीतीश कुमार ने शुक्रवार को हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के बहाने भाजपा पर निशाना साधा है. नीतीश कुमार ने कहा है कि जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटाये जाने को लेकर भाजपा अगर इतनी ही दुखी है, तो उन्हें एनडीए का सीएम उम्मीदवार क्यों नहीं घोषित कर दिया. सीएम नीतीश ने कहा कि जो पार्टी मुख्यमंत्री बनाती है, वह पद से हटा भी सकती है.
BJP ko itna takleef hai to kaahe nahi Manjhi ko apna CM ka umeedwaar ghoshitt kar dete: Bihar CM Nitish Kumar pic.twitter.com/4IQcgAYJtD
— ANI (@ANI) October 9, 2015
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके साथ ही कहा कि उन्होंने जीतन राम मांझी को सीएम पद से इसलिए हटाया क्योंकि वे भाजपा की गोद में जाकर बैठ गये थे. गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में बिहार में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा था कि जीतन राम मांझी के साथ नीतीश कुमार ने धोखा किया है. सत्ता की लालच में उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के मजबूर किया गया. इसी के जवाब में नीतीश में पलटवार करते हुए आज भाजपा पर निशाना साधा है.
Jo party banaati hai woh hataa bhi sakti hai. Humne Manjhi ko hataya kyunki woh BJP ki godd mein jaake baithe the: Bihar CM
— ANI (@ANI) October 9, 2015