पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण के मतदान को लेकर आज प्रचार अभियान समाप्त हो गया. इसके साथ ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए जमकर हमला बोला है. राजद सुप्रीमो ने 2002 में हुए गुजरात दंगों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने सवाल पूछा है. और कहा है कि गुजरात में मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए आपके शासन में इतना बड़ा नरसंहार हुआ. इस घटना के बाद दुनिया के 40 देशों जिसमें अमेरिका भी शामिल था, आपको वीजा देने से इनकार कर दिया था. उस दौरान इन देशों ने अपने यहां आपके प्रवेश पर रोक लगा दी थी. लालू प्रसाद ने कहा कि आज देश जानना चाहता है कि आपको वीजा क्यों नहीं मिला था.
गौर हो कि प्रथम चरण के लिए बिहार में एनडीए के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजद सुप्रीमो पर जमकर निशाना साधा था. चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लालू प्रसाद के गौमांस पर दिये गये बयान को लेकर उनपर जमकर हमला बोला था. और कहा था कि शैतान को लालू प्रसाद का पता ही कहां से मिला. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने जंगलराज की बात कह कर लालू प्रसाद के साथ-साथ महागंठबंधन पर भी निशाना साधा था. इसी के जवाब में राजद सुप्रीमो ने आज एक बार फिर प्रधानमंत्री पर तीखा हमला बोलते हुए गुजरात दंगों का जिक्र किया है. लालू ने पीएम मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि आज जब आप प्रधानमंत्री बने है तो आपको वीजा मिलना शुरु हो गया है. देश जानना चाहता है गुजरात दंगों के बाद आपको दुनिया के कई देशों ने वीजा देने से क्यों इनकार कर दिया था. इन चीजों को आप क्यों छुपते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को बताना पड़ेगा कि उन्हें उस दौरान क्यों नहीं वीजा मिला था.