तुर्की के इतिहास का सबसे घातक हमला, ओबामा ने जताया शोक

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक शांति रैली के दौरान आतंकवादियों के हमले के बाद तुर्की के राष्ट्रपति रेसिप तैयप एर्दोगन के समक्ष अपना शोक व्यक्त किया है. इस हादसे में कम से कम 95 लोगों की मौत हो गयी और 200 से अधिक लोग घायल हो गये हैं. व्हाइट हाउस ने एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 11:15 AM

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक शांति रैली के दौरान आतंकवादियों के हमले के बाद तुर्की के राष्ट्रपति रेसिप तैयप एर्दोगन के समक्ष अपना शोक व्यक्त किया है. इस हादसे में कम से कम 95 लोगों की मौत हो गयी और 200 से अधिक लोग घायल हो गये हैं.

व्हाइट हाउस ने एक बयान में बताया, ‘‘राष्ट्रपति ने इन जघन्य हमलों में मारे गये और घायल लोगों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति व्यक्त की है और इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिकी नागरिक आतंकवाद के खिलाफ लडाई और क्षेत्र में साझा सुरक्षा चुनौतियों में तुर्की के साथ खडे हैं.’
कल हुए विस्फोट आधुनिक तुर्की के इतिहास में सबसे घातक हमला है. संदेह है सरकार विरोधी एक शांति रैली के दौरान ये विस्फोट वामपंथी और कुर्द समर्थकों की भीड में आत्मघाती हमलावरों ने किए. अंकारा के मुख्य रेलवे स्टेशन के पास हमलावरों ने हमला किया जहां पर प्रदर्शनकारियों के शव जमीन पर बिखरे पडे हैं.

Next Article

Exit mobile version