17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चुनाव : पढिए पहल चरण की 49 सीटों के मुकाबले का पूरा हाल

इलेक्शन डेस्क पटना :बिहार विधानसभा चुनाव 2015 के लिए पहले चरण के लिएमतदानआज सुबहसातबजेशुरू हो गया. इस चरण में कुल 49 सीटों पर वोट पड़ रहे हैं और वोटरों वखासकर महिलाओं व युवाओं में जबरदस्त उत्साह साफ नजर आ रहा है.इस निर्णायक चुनावी महासमर की ओर से चुनावी जंग की दो धुरी महागंठबंधन व एनडीए […]

इलेक्शन डेस्क

पटना :बिहार विधानसभा चुनाव 2015 के लिए पहले चरण के लिएमतदानआज सुबहसातबजेशुरू हो गया. इस चरण में कुल 49 सीटों पर वोट पड़ रहे हैं और वोटरों वखासकर महिलाओं व युवाओं में जबरदस्त उत्साह साफ नजर आ रहा है.इस निर्णायक चुनावी महासमर की ओर से चुनावी जंग की दो धुरी महागंठबंधन व एनडीए की राजनीतिक सेनाएं सज गयी हैं और उन्होंने इसके लिए पूरी कसरत भी बीते 20 से 25 दिनों मेंकर ली है. हर दल ने चुनावी गेंद पर अपनी पूरी ताकत से किक मारा है और अब जनता के पाले में गेंद है और वह वह जिस अंदाज में किक मारेगी, वही खेल को अंजाम तक पहुंचायेगा. पहले चरण में पूर्वी बिहार के आठ जिलों के अलावा समस्तीपुरव नवादायानी कुलदस जिलों में वोट पड़ने हैं. इस चरण मेंज्यादातर सीटों पर दो पक्षीयमुकाबलामहागंठबंधन व एनडीए के बीच में है,लेकिनकुछजगह दूसरे राजनीतिक दल व निर्दलीय मुकाबले कोत्रिकोणीय वचतुष्कोणीय भी बना रहे हैं.इसचरण में कई हाइप्रोफाइल सीटें हैं और कईबड़ेनेताओं के बेटे,भतीजे व भाई मैदान में हैं.इस कारण यह उनके लिएप्रतिष्ठा का भी सवाल है. इस चरण में जमुई,मुंगेर व बांका की कुछ नक्सल प्रभावित सीटें भी हैं.


583 उम्मीदवार, 1.35 करोड़ से अधिक वोटर

पहले चरण में कुल 583 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में49सीटों के 13212 बूथों पर 72 लाख 37 हजार 253 पुरुष वोटर व 63 लाख 17 हजार 602 महिला वोटर वोट कर सकेंगे, जिसमें युवाओं व पहली बार वोट करने वाला का भी बड़ा प्रतिशत होगा. इस चरण में 1.20 लाख सुरक्षा कर्मी मतदान के लिए लगाये गये हैं व हेलीकॉप्टर व ड्रोन कैमरे से भी निगरानी का प्रबंध किया गया है. इस चरण में आठ सुरक्षित सीटें हैं, जिसमें सात अनुसूचित जाति के व एक अनुसूचित जनजाति के हैं.

पहले चरण की 49 सीटों में से पिछली बार 30 जदयू ने, 13 भाजपा ने यानी तत्कालीन एनडीए ने ही 43 सीटें जीती थी. इस बार वे दोनों आमने सामने मुकाबले में हैं और दोनों गंठबंधनों की धुरी बने हैं. पिछली बार इन सीटों में से राजद चार, भाकपा एक व कांग्रेस एक सीट जीत सकी थी. पहले चरण में नीतीश कैबिनेट के दो मंत्रियों जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी सरायरंजन से और भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत झाझा सीट से मैदान में हैं.

मुकाबले का अंकगणित


पहले चरण में जदयू के 24 उम्मीदवार मैदान में हैं यानी वह अपनी जीती हुई छह सीटें पहले चरण में ही सहयोगी राजद व कांग्रेस के लिए छोड़ चुका है. इस चरण में कांग्रेस के आठ उम्मीदवार हैं, हालांकि वह पिछली बार मात्र एक सीट कहलगांव की ही जीत पायी थी.हालांकिभागलपुरकी सीट कांग्रेस ने उपचुनावमें जीती थी. वहीं राजद 17 सीटों पर मैदान में है. वह पिछली बार चार सीटें जीत सका था. अगर हम बात एनडीए की करें तो वहां भाजपा 27 सीटों पर, लोजपा 13 सीटों, रालोसपा छह सीटों पर मैदान में है. इस चरण में एनडीए की घटक जीतन राम मांझी की हम पार्टी राजेश कुमार दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है. उनके लोग भाजपा से भी लड़ रहे हैं. पिछली बार भाजपा 13 सीटें जीती थी.

बिहार चुनाव में सीट संख्यावार पहले चरण के महागंठबंधन व एनडीए उम्मीदवारों की सूचीवपिछली बारकीजीत कापूराहाल :

जिला समस्तीपुर, सीटें दस

131. कल्याणपुर (एससी) :यहांसे महागंठबंधनकी ओर से महेश्वर हाजरी जदयूसेचुनाव लड़ रहे हैं और उनका मुकाबला एनडीए की ओर से लोजपा उम्मीदवार प्रिंस राज से है, जो रामविलास पासवान के भतीजे व उनके सांसद भाई रामचंद्र पासवान के बेटे हैं.
नोट : यहां से जदयू की मंजू कुमारी पिछली बार जीतीं थीं.
132. वारिसनगर : यहां से महागंठबंधन की ओर से जदयू के अशोक कुमारमैदानमें हैं और उनका मुकाबला एनडीएकी ओर से लोजपा प्रत्याशीचंद्रेश्वरराय यादव से है.
नोट : इस सीट से जदयू के अशोक कुमार सीटिंग उम्मीदवार हैं.
133. समस्तीपुर :अख्तरुलइस्लाम शाहिन राजद के उम्मीदवार हैं और इनका मुकाबला यहां पर बीजेपी की रेणु कुशवाहा से है. रेणु कुशवाहा नीतीश कैबिनेट में उद्योग मंत्री थीं, पर पिछले साल लोकसभा चुनाव के पहले उन्होंने जदयू छोड़ दी थी.
नोट : इस सीट से अख्तरुल इस्लाम शाहिन राजद केसीटिंग उम्मीदवार हैं.
134. उजियारपुर : आलोक कुमार मेहता महागंठबंधन से राजद उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला एनडीए उम्मीदवार रालोसपा के अनंत कुमार कुशवाहा से है.
नोट : इस सीट से पिछली बार राजद के ही दुर्गा प्रसाद सिंह जीतेथे.
135. मोरवा : विद्यासागर सिंह निषाद महागंठबंधन की ओर से जदयू उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला एनडीए की ओर से भाजपा उम्मीदवार सुरेश राय से है.
नोट : इस सीट से पिछली बार जदयू के वैद्यनाथ सहनी जीते थे, जो मंत्री भी हैं, लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हीं की जाति से विद्यासागर निषाद को उम्मीदवार बनाया है.
136. सरायरंजन : विजय कुमार चौधरी यहां पर महागंठबंधन की ओर से जदयू उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला भाजपा के रंजीत निर्गुणी से है.
नोट : विजय कुमार चौधरी यहां से सीटिंग विधायक हैं और मंत्री हैं.वे जदयू के कद्दावर नेता व नीतीश कैबिनेट के बड़े मंत्री हैं.
137. मोहिउद्दीनगर : एजेया यादव महागंठबंधन की ओर से राजद के उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला एनडीए की ओर से भाजपा के सत्येंद्र सिंह से है.
नोट : राजद के अजय कुमार बलगानीन यहां से पिछली बार जीते थे.
138. विभूतिपुर : राम बालक सिंह महागंठबंधन की ओर से जदयू उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला एनडीए की ओर से लोजपा उम्मीदवार रमेश सिंह से है.
नोट : जदयू की यहसीटिंग सीट है और यहां से रामबालक सिंह विधायक हैं.
139. रोसडा(एससी) : डॉ अशोक कुमार महागंठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला एनडीएकी ओर सेभाजपा की मंजू हजारी से है.
नोट : इस सीट पर भाजपा की मंजू हजारी का कब्जा है.
140. हसनपुर : राजकुमार राय महागंठबंधन की आेर से जदयूउम्मीदवार हैं और उनकामुकाबला एनडीए की ओर से आरएलएसपी के विनोद कुमार निषाद से है.
नोट : इस सीट से पिछली बार राजकुमार राय ही जीते थे और वे सीटिंग विधायक हैं.
(सीट संख्या 131 से 140 तक समस्तीपुर जिले में आती हैं. यहां कुल दस सीटें हैं.)
जिला बेगुसराय, सीटें सात
141. चेरिया बरियारपुर : महागंठबंधन की ओर से जदयू उम्मीदवार मंजू वर्मा, जबकि एनडीए की ओर से लोजपा उम्मीदवार अनिल चौधरी मैदान में हैं.
नोट: जदयू की मंजू वर्मा ही यहां से पिछली बार चुनाव जीती थीं और वे सीटिंग विधायक हैं.
142. बछवाडा : रामदेव राय महागंठबंधन की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला एनडीए की आेर से लोजपा उम्मीदवारअनिल चौधरी से है, वहीं भाकपा उम्मीदवार व सीटिंग विधायक अवधेश कुमार राय भी सीधे मुकाबले में हैं. यहां त्रिकोणीय चुनाव है.
नोट : भाकपा के अवधेश कुमार राय यहां से पिछली बार जीते थे.
143. तेघडा : वीरेंद्र कुमार महागंठबंधन की ओर से राजद उम्मीदवार हैं, जबकि एनडीए की ओर से बीजेपी के रामलखन सिंह उम्मीदवार हैं.
नोट :इस सीट से पिछली बार भाजपा के ललन कुमार जीते थे.
144. मटिहानी : नरेंद्र कुमार सिंह यहां से महागंठबंधन के जदयू उम्मीदवारहैंऔर उनका मुकाबला भाजपा के सर्वेश कुमार सिंह से है.
नोट : इस सीट से पिछली बार जदयू के नरेंद्र कुमार सिंहउर्फ बोगो सिंह ही जीते थे और यह उनकी सीटिंग सीट है.
145. साहेबपुर कमाल : नारायण यादव महागंठबंधन सेयहां राजद उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला एनडीए की ओर सेलोजपा के मो असलम से है.
नोट :इस सीट से राजद के नारायण यादव सीटिंग विधायक हैं और वे मैदान में भी हैं.
146. बेगुसराय : महागंठबंधन की ओर से यहां से श्रीमती अमिता भूषण कांग्रेसउम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला भाजपा के सुरेंद्रमेहता से है.
नोट : भाजपा के सुरेंद्र मेहता ही यहां से सीटिंग विधायक हैं और पार्टी ने उन्हें ही मैदान में उतारा है.
147. बखरी(एससी) : उपेंद्र पासवान राजद के टिकट पर महागंठबंधन उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबलाएनडीएकी ओर भाजपा के रामानंद राम करेंगे.
नोट : यह सीट वर्तमान में भाजपा के रामानंद राम ही विधायक हैं.

(सीट संख्या 141 से 147 तक बेगुसराय जिल में हैं. यहां कुल सात सीटें हैं.)
जिला खगड़िया, सीटें चार
148. अलौली(एससी) : यहां से एनडीए की ओर से राजद उम्मीदवार चंदन कुमारव एनडीए की ओर से लोजपा के पशुपतिनाथ पारस से उनका मुकबला है. पारस रामविलास पासवान के भाई हैं.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू के रामचंद्र सदा चुनाव जीते थे, पर इस बार यहां से राजद लड़ रहा है.
149. खगडिया : यहां से महगंठबंधन की जदयू उम्मीदवार पूनम देवी यादव हैं और उनका मुकाबला एनडीए की ओर से हम पार्टी के राजेश कुमार से है.
नोट : इस सीट से पूनम देवी यादव जदयू की सीटिंग विधायक हैं और मुकाबले में भी हैं.
150. बेलदौर : यहां से महागंठबंधन की ओर से जदयू उम्मीदवार पन्ना लाल सिंह पटेल में हैं, जिनका मुकाबला एनडीओ की ओर से लोजपा उम्मीदवार मिथिलेश कुमार निषाद कर रहे हैं.
151. परबत्ता : यहां से महागंठबंधन की ओर से जदूय उम्मीदवार रामानंद सिंह हैं, जिनका मुकाबलाभाजपा के रामनुज चौधरी से है.
नोट : इस सीट से पिछली बार जदयू के रामानंद सिंह चुनाव जीते थे और मुकाबले में भी हैं.
(सीट संख्या 148 से 151 तक खगड़िया जिले में हैं, जो कुल चार सीटें हैं.)
जिला भागलपुर, सीटें सात
152. बिहपुर :यहांसे महागंठबंधन कीओर से राजद उम्मीदवार वर्षा रानीव उनकेमुकाबलेभाजपा के कुमार शैलेंद्र हैं.
नोट : भाजपा के कुमार शैलेंद्र ही यहां से पिछली बार चुनाव जीते थे और मुकाबले में भी हैं.
153. गोपालपुर :यहांसे महागंठबंधन की ओर से जदयू के नरेंद्र कुमार नीरज मैदान में हैं और उनके मुकाबले एनडीए की ओर से भाजपा के अनिल यादव हैं.
नोट : यहां से नरेंद्र कुमार नीरज ही पिछली बार चुनाव जीते थे, अब उनके उनका मुकाबला भाजपा के अनिल यादव से है.
154. पीरपैंती (एससी) : यहां से महागंठबंधन की ओर से राजद के रामविलास पासवानऔरउनके मुकाबले एनडीए की ओरसे भाजपा के लल्लन पासवान हैं.
नोट : यहां से भाजपा के अमन कुमारपिछली बार जीते थे, अबकी उनकी जगह नये प्रत्याशी मैदान में हैं.
155. कहलगांव :यहांसेमहागंठबंधन की ओर से कांग्रेस के सदानंद सिंह मैदान में हैं और उनके मुकाबले एनडीए की ओर से लोजपा उम्मीदवार नीरज मंडल हैं.
नोट : यह सीट पिछली बार सदानंद सिंह ने ही कांग्रेस के टिकट पर जीती थी और वे महागंठबंधन की ओर से मैदान में भी हैं.
156. भागलपुर : यहां से महागंठबंधन की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार अजित शर्मामैदान में हैं और उनका मुकाबला भाजपा के अरजीत शास्वत से है. वे प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेताअशि्वनी कुमार चौबे के बेटसे है. वहां भाजपा केही बागी टिकट नहींमिलनेसे मैदान में कूदेहैं.
नोट : यहां सेपिछली बार विधानसभा चुनाव में भाजपा के अशि्वनी कुमार चौबे जीते थे, लेकिन 2014 में उनके बक्सर से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यहां हुए उपचुनाव में कांग्रेस के अजित शर्मा जीत गये थे.
157. सुलतानगंज : यहां से महागंठबंधन की ओर से जदयू के सुबोध राय मैदान में हैं और उनका मुकाबला एनडीए की ओर से आरएलएसपी के हिमांशु पटेल से है.
नोट : यह से जदयू के सुबोध राय ही पिछली बार जीते थे और फिर मैदान में हैं.
158. नाथनगर : यहां से महागंठबंधन की ओर से कांग्रेस के अजय कुमार मंडलवएनडीए की ओर सेलोजपा उम्मीदवार अमर कुशवाहा मैदान में हैं.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू के अजय कुमार मंडल ही चुनाव जीते थे और इस बार वे मुकाबले में भी हैं.
(सीट संख्या 152 से 158 तकभागलपुर जिले में हैं. कुल सात सीटें हैं.)
जिला बांका, सीटें पांच
159. अमरपुर : जनार्दन मांझी जदयू के टिकट पर यहां से महागंठबंधन उम्मीदवार है और यहां से भाजपा के मृणाल शेखर उम्मीदवार हैं.
नोट : यहां से जनार्दन मांझी ही पिछली बार जदयू के टिकट पर चुनाव जीते हैं.
160. धोरैया (एससी) : यहां से महागंठबंधन की ओर से जदयू के मनीष कुमार मैदान में हैं और उनके खिलाफ एनडीए की ओर से रालोसपा उम्मीदवार भूदेव चौधरी मैदान में हैं. चौधरी पूर्व सांसद हैं.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू मनीष कुमार चुनाव जीते थे.
161. बांका : यहांसे महागंठबंधन की ओर से राजद के जफरुल होदामैदान में हैं और उनका मुकाबलाएनडीएकी ओर से भाजपा के रामनारायण मंडल कर रहे हैं.
नोट : रामनारायण मंडल भाजपा केसीट पर पिछली बार चुनाव जीते थे और इस बार फिर मैदान में भी हैं.
162. कटोरिया(एसटी) : यहां से महागंठबंधन की ओर से स्वीटी सीमाहेंब्रम राजदउम्मीदवार हैं और उनका मुकाबलाएनडीए की ओर से निक्की हेंब्रम से हैं.
नोट : यह सीट पिछली बार भाजपा के टिकट पर सोनेलाल हेंब्रम ने जीती थी, लेकिन इस बार भाजपा ने नया चेहरामैदान में उतारा है.

163. बेलहर :
यहां से महागंठबंधन की ओर से जदयू उम्मीदवार गिरिधारी यादव मैदान में हैं और उनका मुकाबला एनडीए की ओर से भाजपा उम्मीदवार मनोज यादव से है.
नोट : इस सीट से पिछली बार जनता दल यूनाइटेड के गिरिधारी यादव ही जीते थे और वे इस बार भी मैदान में हैं.
(सीट संख्या 159 से 163 तकबांकाजिले में हैं. कुल पांच सीट.)
जिला मुंगेर, सीटें तीन
164. तारापुर :यहांसे पिछली बार जदयू के मेवालाल चौधरी मैदान में हैं और उनका मुकाबला एनडीए की ओर से हम पार्टी उम्मीदवार शकुनी चौधरी से है. चौधरी यहां के कई बार विधायक रह चुके हैं.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू से नीता चौधरी चुनाव जीतीं थी. इस बार मेवालाल चौधरी को मैदान में पार्टी ने उतारा है.
165. मुंगेर :यहांसे महागंठबधन की ओर से राजद के विजय कुमार विजय व उनके मुकाबले राजग की ओर से भाजपा के प्रणव कुमार यादव मैदान में हैं.
नोट : इस सीट से पिछली बार जदयू के अनंत कुमार सत्यार्थी ने चुनाव जीता था, पर इस बार यह सीट राजद के खाते में चली गयी है.
166. जमालपुर :यहांसे महागंठबंधन की ओर से जदयू के शैलेश कुमार मैदान में हैं और उनके मुकाबले एनडीए की ओर से लोजपा उम्मीदवार इंजीनियर हिमांशु कुमार मैदान में हैं.
नोट : यह सीट पिछली बार जदयू के शैलेश कुमार ने जीती थी और इस बार भी वे मैदान में हैं.
(सीट संख्या 164 से 166 तक मुंगेर जिले में हैं, कुल तीन सीट.)
जिला लखीसराय, सीटें दो
167. सूर्यगढा : महागंठबंधन की ओर से यहां से राजद के प्रहलाद यादवऔर उनकेखिलाफराजगकी ओर से भाजपा के प्रेमरंजन पटेल मैदान में हैं.
नोट : यहां से पिछली बार भाजपा के प्रेमरंजन पटेल ही मैदान जीते थे और इस बार भी वे मैदान में हैं.
168. लखीसराय : यहां से महागंठबंधन की ओर से जदयू के रामानंद मंडल और उनके खिलाफ एनडीए की ओर से विजय कुमार सिंह मैदान में हैं.
नोट : इस सीट सेपिछलीबार विजय कुमार सिन्हा ही चुनाव जीते थे और वे इस बार फिर मैदान में हैं.
(सीट संख्या 167 से 168 तकलखीसराय जिल में है, कुल दो सीट.)
जिला शेखपुरा, सीटें दो
169. शेखपुरा : यहां से महागंठबंधन की ओर से जदयू के रणधीर कुमार सोनी और उनके मुकाबले एनडीए की ओर से हम पार्टी प्रत्याशी नरेश शाह मैदान में हैं.
नोट : इस सीट से पिछली बार जदयू के टिकट पर रणधीर कुमार सोनी ही मैदान जीते थे और फिर नेतृत्व ने उन्हें मुकाबले में उतारा है.
170. बरबीघा : यहां से महागंठबंधन की ओर से कांग्रेस के सुदर्शन कुमार और उनके मुकाबलेएनडीए की ओर सेरालोसपा उम्मीदवार शिव कुमार शर्मा मैदान में हैं.
नोट : इस सीट से पिछली बार जदयू केटिकट पर गजानंद शाही ने मैदान जीता था, लेकिन इस बार जदयू ने यह सीट अपने सहयोगी कांग्रेस को दे दी है.
(सीट संख्या 169व 170 तक शेखपुर जिले में है, कुल दो सीटें हैं.)
जिला नवादा, सीटें पांच
235. रजौली (एससी) :यहांसे महागंठबंधन की ओर से राजद के प्रकाश वीरउम्मीदवार हैं और उनका मुकाबलाएनडीए की ओर से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन राम कर रहे हैं.
नोट : इस सीट से पिछली बार भाजपा केकन्हैया कुमार जीते थे, पार्टी ने इस बार नये चेहरे को मैदान में उतारा है.
236. हिसुआ : यहां से महागंठबंधन की ओर से जदयू के कौशल यादव और उनके खिलाफ एनडीए की ओर से भाजपा के अनिल सिंह किस्मत आजमा रहे हैं.
नोट : यहां से पिछली बार पिछली बार भाजपा के अनिल सिंह ही चुनाव जीते थे.
237. नवादा : इस सीट से महागंठबंधन की ओर से राजद उम्मीदवार राजवल्लभ प्रसादचुनाव लड़ रहे हैंऔर उनका मुकाबलाएनडीए की ओर से रालोसपा के इंद्रदेव प्रसाद कुशवाहा कर रहे हैं.
नोट : इस सीट से पिछली बार जनता दलयूनाइटेडकी श्रीमती पूर्णिमा यादव चुनाव जीती थीं, लेकिन इस बार यह सीट महागंठबंधन की ओर से राजदकोटे में चली गयी.
238. गोविंदपुर : इस सीट से महागंठबंधन की ओर से राजद के टिकट पर श्रीमती पूर्णिमा यादवमैदान मेंहै और इनकामुकाबला एनडीए की ओर से भाजपा उम्मीदवार फूला देवी यादव क रही हैं.
नोट : इस सीट से पिछली बार जदयू के कौशल यादव चुनाव जीते थे और सीट बंटवारे के फार्मूले के तहत राजद के खाते में चली गयी.
239. वारसलीगंज : यहां से महागंठबंधन की ओर से जदयू के प्रदीप कुमार चुनाव मैदान में हैं और उनका मुकाबला एनडीए की ओर से अरुणा देवी कर रही हैं.
नोट : इस सीट को पिछली बार जदयू से प्रदीप कुमार ने ही जीता था और फिर मैदान में हैं.
(सीट संख्या 235 से239 तक नवादा जिले में है, कुल पांच सीटें हैं.)
जिला जमुई, सीटें चार
240. सिकंदरा (एससी) : यहां से महागंठबंधन की ओर से कांग्रेस के बंटी चौधरीमैदान में हैं और उनका मुकाबला एनडीए की ओर से लोजपा उम्मीदवार सुभाष चंद्र बोसकर रहे हैं.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू के टिकट पर रामेश्वर पासवान चुनाव जीते थे और इस बार यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गयी है.
241. जमुई :यहांसे महागंठबंधन की ओर से राजद के विजय प्रसादमैदान में हैं,जो राजदनेताजयप्रकाश यादव के भाई हैं और उनका मुकाबला एनडीए की ओर से भाजपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह कर रहे हैं. वे नरेंद्र सिंह के बेटेहैं.
नोट :इस सीट से पिछली बार जदयू केटिकट पर अजय प्रताप सिंह ही जीते थे, लेकिन बाद मेंजीतन राम मांझी विवाद के कारणजदयू में हुए विभाजन के बाद पिता के साथ हम में आ गये और सीट शेयरिंग फार्मूले के तहत उन्हें भाजपा सेएनडीए का उम्मीदवार बनाया गया है.
242. झाझा : यहां से महागंठबंधन की ओर से जदयू के उम्मीदवार दामोदर रावत मैदान में हैं और उनका मुकाबला एनडीए की ओर से भाजपा के डॉ रवींद्र यादव कर रहे हैं.
नोट : इस सीट से पिछली बार जदयू के टिकट पर दामोदर रावत ही चुनाव जीते थे वे नीतीश सरकार में मंत्री भी हैं.
243. चकाई : तीन ओर से झारखंड से घिरी इस सीट से महागंठबंधन की ओर सेराजदसे सावित्री देवीमैदान में हैं और उनका मुकाबला एनडीए की ओर से लोजपा प्रत्याशी विजय सिंह से है. यहां से नरेंद्र सिंह के बेटे सुमित कुमार सिंह भी मैदान में हैं और बसपा उम्मीदवारजोबाना हांसदा भी मैदान में हैं. यहां चतुष्कोणीय मुकाबला है. इस सीट को रामविलास पासवान व नरेंद्र सिंह के बीच की नाक की लड़ाई माना जा रहा है.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू के टिकट पर नरेंद्र सिंह के बेटे सुमित कुमार सिंह ही जीते थे, जो इस बार निर्दलीय मैदान में हैं.
(सीट संख्या 240 से 243 तकजमुई जिले में है, कुल चार सीटें हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें