15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं सिर्फ दाल पीनेवाला हूं कुछ और नहीं : लालू

शेरघाटी/बांकेबाजार : महंगाई के मुद्दे पर चुनाव लड़नेवाले विकास को भूल कर हमें गाली देने में लगे हैं. दाल व प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. वहीं पेट्रोल सस्ता करने की बात कह कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट मांग रहे हैं. हम पेट्रोल नहीं, दाल पीनेवाले हैं. ये बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव […]

शेरघाटी/बांकेबाजार : महंगाई के मुद्दे पर चुनाव लड़नेवाले विकास को भूल कर हमें गाली देने में लगे हैं. दाल व प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. वहीं पेट्रोल सस्ता करने की बात कह कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट मांग रहे हैं. हम पेट्रोल नहीं, दाल पीनेवाले हैं. ये बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने महागंठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में रविवार को शेरघाटी के रंगलाल इंटर विद्यालय के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं.

लालू ने कहा कि नीतीश व हम मिल कर लड़ाई लड़ रहे हैं. नरेंद्र मोदी बिहार पर भी राज करना चाहते हैं. उन्होंने भीड़ से पूछा कि क्या अच्छे दिन आये? विदेशों के बैंकों में जमा 26 लाख करोड़ रुपये का कालाधन वापस आया? गरीबों के खाते में 15-15 लाख रुपये जमा हुए? आज तक गरीबों के खाते में फूटी कौड़ी तक नहीं आयी. इस तरह के वादे कर वह लोकसभा चुनाव में कामयाब हो गये. लेकिन, अब केंद्र सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि यह बिहार व लालू नीतीश की लड़ाई नहीं है, बल्कि देश की लड़ाई है. बारुण, रफीगंज व दाउदनगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी 90 के पहले वाला बिहार लाना चाहते हैं. लेकिन ऐसा हम होने नहीं देंगे.

बिहार की जनता झूठ की राजनीतिक खेती करने वालों को सबक सिखायेगी. उन्होंने आरएसएस का नाम लेते हुए कहा कि भाजपा तो एक मुखौटा है. असली ताकत आरएसएस है, जो नागपुर से संचालित करता है. इसको किसी भी तरह से
गद्दी चाहिए.

मोदी ने पूछा कि लालू चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे हैं. मैं पूछता हूं कि गुजरात के सीएम के रूप में 13 सालों तक अमेरिका समेत 40 देशों ने उन्हें वीजा क्यों नहीं दिया. प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्हें वीजा मिला.

गरीबों, दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों को सावधान करते हुए उन्होंने कहा कि मोहन भागवत आरक्षण को खत्म करने का एलान कर आपके बच्चों का कबर ( निवाला) छीनना चाहते हैं. अपने चिर परिचित अंदाज में लालू ने कहा कि ‘ याद रखिया बुढ़उ, तोहरे खटिया तोहरे मचाई ‘ यानी 90 के पहले वाला बिहार मोदी बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि एक बार अच्छे दिन का प्रलोभन में फंसा कर मौका दे दिया गया. सबों के खाते में साढ़े 15 लाख नहीं गया. कहा था पांच करोड़ बेरोजगारों को हर साल नौकरी देंगे. उन्होंने जनता से पूछा कि नौकरी मिली, महंगाई रूकी… तो जनता ने जवाब दिया नहीं. लालू प्रसाद ने रफीगंज, ओबरा व नवीनगर के महागंठबंधन के प्रत्याशियों को चुनाव जीता कर भेजने की अपील भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें