17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार इलेक्शन की लाइव कवरेज पढिए, सुबह सात से शाम सात तक का हर डेवलपमेंट

पटना/भागलपुर : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज शाम पांच बजे समाप्त हो गया. आज सुबह से ही भागलपुर, बांका, लखीसराय, शेखपुरा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, नवादा, जमुई व समस्तीपुर में मतदान केंद्रों पर वोटिंग करने के लिए मतदाता पहुंचने लगे थे. शाम के पांच बचे मतदान की प्रक्रिया थम गयी. हालांकि […]

पटना/भागलपुर : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज शाम पांच बजे समाप्त हो गया. आज सुबह से ही भागलपुर, बांका, लखीसराय, शेखपुरा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, नवादा, जमुई व समस्तीपुर में मतदान केंद्रों पर वोटिंग करने के लिए मतदाता पहुंचने लगे थे. शाम के पांच बचे मतदान की प्रक्रिया थम गयी. हालांकि चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक पांच बजे से पहले मतदान केंद्र पर पहुंचे मतदाताओं के वोटिंग करने के बाद ही प्रक्रिया पूरी तरह से बंद की जायेगी. इससे पहले नक्सल प्रभावित जमुई की सभी चार सीटें, मुंगेर के तारापुर व जमालपुर, नवादा के गोविंदपुर, रजाैली व सूर्यगढ़ा में शाम तीन बजे के बाद मतदान थम गया था. लोकतंत्र के महापर्व के दौरान आज सुबह से ही वोटरों में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा. शाम चार तक कुल 52.12 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे ज्यादा खगड़िया में 61 प्रतिशत जबकि नवादा में सबसे कम 47 प्रतिशत मतदान हुआ.

वहीं, सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग में पहले एक घंटे यानी सात बजे तक सात प्रतिशत वोट पड़े, पहले दो घंटे यानी नौ बजे तक 12.82 प्रतिशत वोट पड़े, वहीं, पहले तीन घंटे यानी दस बजे तक वोटिंग का प्रतिशत बढ़ कर 20.15 हो गया. जबकि तीन बजे तक 49 प्रतिशत मतदान की खबर है. इस चुनाव में दो हेलीकॉप्टरों से व ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की गयी. कुछ जगहों पर जहां वोटिंग बूथ बदले गये हैं, वहां नाव से वोटरों को ले जाने का प्रबंध किया गया है. सुरक्षा के पुख्ता व चाक चौबंद इंतजाम के बीच मतदान कार्य हुआ.

हालांकि बेगूसराय जिले की साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र में एक सिपाही की हर्टअटैक से मौत हो गयी है. इन सबके बीच अब तक कहीं से कोई बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. शुरु आती घंटों में कई जगह इवीएम में खराबी होने की वजह से वोटिंग देर से आरंभ हो सकी. गौर हो कि पहले चरण में 49 सीटों पर 583 उम्मीदवार मैदान में हैं. सामान्य सीटों पर शाम चार बजे व पांच बजे तक दो श्रेणयिों में और नक्सल प्रभावित सीटों पर दोपहर तीन बजे तक मतदान हुआ.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह वोटरों से इस चुनाव में बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की. पहले चरण में 583 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 529 पुरु ष एवं 54 महिला शामिल हैं. पहले चरण में एक करोड़ 35 लाख से अधिक वोटरों को वोट करना है, जबकि सुरक्षा के लिए एक लाख 20 हजार सुरक्षा बल लगाये गये हैं. सबसे ज्यादा उत्साह महिला व युवा वोटरों में दिखा. ज्यादातर युवा वोटरों ने कहा कि वे विकास के सवाल पर वोट करने पहुंचे.

शांतिपूर्ण मतदान कराये जाने को लेकर अर्धसैनिक बलों के साथ सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गयी है. चुनावी इलाके पर नजर रखने तथा हवाई निगरानी के लिए पांच हेलिकाप्टर और ड्रोन की सेवा लिए जाने के साथ पहाड़ी इलाके में निगरानी के लिए 50 पुलिस बल की तैनाती की गयी है. गौर हो कि चुनाव प्रचार के दौरान एनडीए के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा महागंठबंधन के पक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने जोरदार प्रचार करते हुए अनेक सभाओं को संबोधित किया है.

06: 40 PM – बीजेपी नेता मंगल पांडेय का बयान पहले चरणमें विकास के लिए लोगों ने दिया एनडीए को वोट. पहले चरण की दो तिहाई सीट एनडीए को मिलेगी.

5: 00 PM – पांच बजे तक 57 फीसदी लोगों ने मतदान किया जो गत वर्ष की तुलना में ज्यादा है. गत वर्ष 50.85 फीसदी लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया था.

4: 04 PM -चार बजे तक खगड़िया के अलौली व बेलदौर एवं बांका के कटोरिया व बेलहर पर वोटिंग रुक गयी. यानी अब अगले एक घंटे सिर्फ 36 सीटों पर मतदान होगा.

3: 50 PM – समस्तीपुर के मोरवा विधानसभा क्षेत्र के दो पीठासीन पदाधिकारी गिरफ्तार, प्रेक्षक के आदेश से हुई गिरफ्तारी

03: 40 PM -तीन बजे तक 49 प्रतिशत मतदान.

03: 27 PM -तीन बजे तक पहले चरण की नौ सीटों पर मतदान रुक गया है. ये सीटें हैं तारापुर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, रजौली,गोविंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझाव चकाई.

03: 07 PM – पीरपैंती में बूथ संख्या- 150, 151 पर नहीं हो रही वोटिंग, बिहूपुर में बूथ संख्या 41, 42, 23,176 व 131 पर राजद कार्यकर्ताओं का हंगामा, जमालपुर में बूथ संख्या- 112 पर मतदान कर्मी कर रहे मनमानी, लोगों में नाराजगी.

03: 02 PM – घोरैया विस क्षेत्र के बूथ संख्या- 210 में सीआरपीएफ कर्मी ही वोट देने से रोक रहे हैं.

02: 55 PM – वारसीगंज के बूथ संख्या- 64, 65 व 75 में मतदाताओं को घर से निकलने नहीं दिया गया.

02: 48 PM – पटना : दोपहर दो बजे कुल 45.42 प्रतिशत मतदान, जमुई में 45, मुंगेर में 37, भागलपुर में 36, खगड़िया में 40, समस्तीपुर में 39, नवादा में 42, बेगूसराय में 41, बांका में 39, लखीसराय में 37 व शेखपुरा में 37 फीसदी मतदान

02: 25 PM – रजौली के बूथ संख्या- 260 का स्थान बदलने से वोटर नाराज, मतदाताओं को एनडीआरएफ की टीम नांव से मतदान केंद्र तक पहुंचाने में जुटी है.

02: 05 PM – बरबीघा में बूथ संख्या- 76 पर मतदान करने से महादलितों को रोका गया

01: 45 PM – मुंगेर के बूथ संख्या 41,42 और 45 पर राजद समर्थकों और बीजेपी समर्थकों में भिड़ंत. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

01:40 PM – नवादा के गोविंदपुर 280 नंबर बूथ पर दोपहर तक नहीं शुरू हो सका है मतदान

01: 00 PM – एक बजे तक कुल 39 फीसदी लोगों ने मतदान किया है, कई जगहों से मतदान के बहिष्कार की भी खबर आ रही है.

12: 28 PM – पटना : बारह बजे तक कुल 33.13 प्रतिशत मतदान, जमुई में 40, नवादा में 32, शेखपुरा 32, लखीसराय में 35, मुंगेर में 32, बांका 37, भागलपुर 31, खगड़िया 30, बेगूसराय में 32, समस्तीपुर में 32 प्रतिशत मतदान.

11:59 AM – जमुई में बूथ संख्या- 156 के निकट एनडीए और महागंठबंधन के कार्यकार्ता भिड़ गये. जिसमें चार लोगों के घायल होने की सूचना है.

11: 49 AM – समस्तीपुर में हाथी-घोड़ों पर सवार होकर पहुंचे मतदाता

11: 45 AM – सुबह ग्यारह बजे तक कुल 27.34 प्रतिशत मतदान, भागलपुर में 25, खगड़िया में 34, बेगूसराय में 28, बांका में 28, लखीसराय में 27, नवादा में 26, जमुई में 30, समस्तीपुर में 26, शेखपुरा में 25 प्रतिशत वोटिंग

11: 27 AM – सुबह ग्यारह बजे तक 27 प्रतिशत मतदान

11: 15 AM – लखीसराय में मतदाताओं को डरा रहे है महागंठबंधन के नेता, बूथ संख्या 242, 243, 254 व 255 पर मतदाताओं ने लगाया आरोप

10: 54 AM – समस्तीपुर में 6 बूथ पर वोट डालने नहीं पहुंचे मतदाता, जुट मिल के बंद होने के विरोध में मतदान का किया बहिष्कार

10: 32 AM – बांका विस क्षेत्र के बेलहर स्थित दो बूथ संख्या- 241 एवं 247 पर नहीं आए एक भी मतदाता, नकस्ल प्रभावित क्षेत्रों में आते है ये दोनों बूथ

10: 10 AM – पहले चरण में दस बजे तक 20.15 प्रतिशत मतदान, बेगूसराय में 22 प्रतिशत, मुंगेर में 20 प्रतिशत, समस्तीपुर में 12 प्रतिशत, बांका में 18 प्रतिशत व खगड़िया में 18.33 प्रतिशत मतदान

9: 45 AM – मुंगेर में वोट करने भारी संख्या में वोटर मतदान केंद्रों के बाहर पंक्ति में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है.

9: 30 AM -नौ बजे तक सबसे ज्यादा बांका में 14 प्रतिशत वोट पड़े. खगड़िया में 11.7 प्रतिशत, समस्तीपुर में सबसे कम सात प्रतिशत, नवादा में भी सात प्रतिशत, लखीसराय में 9.17 प्रतिशत, मुंगेर में 9.2 प्रतिशत व भागलपुर में 8.1 प्रतिशत वोट पड़े.

9: 15 AM – साहेबपुर कमाल की बूथ संख्या 44 पर इलेक्शनड्यूटीपरतैनात सिपाही रामप्रवेश सिंह की हर्टअटैक से मौत.

9:00 AM -रजौली के कुछ इलाके में मतदाताओं का बूथ बदले जाने के कारण नाव से वोटरों को ले जाने की व्यवस्था.

8:58AM -लखीसराय में पहले एक घंटे में छह प्रतिशत वोटिंग, बांका में सात प्रतिशत.

8:55 AM – सरायगंज विस क्षेत्र के रामचंद्रापुर मतदान केंद्र संख्या 86 पर ईवीएम मशीन में आयी तकनीकि खराबी के कारण वोटिंग की प्रक्रिया रोक दी गयी है.

8: 35 AM – भागलपुर के आदमपुर के नवयुग विद्यालय को आदर्श बूथ बनाया गया है, पर वहां बूथ संख्या 82 पर समय पर वोटिंग शुरू नहीं हो सकी थी.

8: 30 AM -पहले घंटे मेंसात प्रतिशत वोटिंग हुई है. सबसे कम वोट समस्तीपुर में 2.8 प्रतिशत पड़े हैं. वहीं बेगुसराय में 6.6 प्रतिशत वोट पड़े हैं.

8: 20 AM – कई जगह इवीएम खराबी से वोटर परेशान. समस्तीपुर के वारिसनगर में बूथ संख्या 32 व सरायरंजन में 86 में इवीएम खराब. भागलपुर के पीरपैंती के बूथ नंबर 139 व 235 एवं बिहपुर के बूथ नंबर 39 पर इवीएम खराब. जमुई के चकाई पर बूथ संख्या 206, मुंगेर के जमालपुर पर बूथ संख्या 112, भागलपुर में 12 नंबर बूथ पर इवीएम खराब होने से सुबह सुबह वोटर परेशान हुए. बाद में कुछ जगहों पर इवीएएम ठीक भी की गयी.

8: 15 AM – लखीसराय में मतदान केंद्रों पर भारी संख्या वोट डालने पहुंचे मतदाता.

8:10 AM – दर्जनों जगह ईवीएम में खराबी के कारण मतदान में विलंब.

8:05 AM – लखीसराय में बूथ पर बड़ी संख्या में वोटर सुबह सुबह लाइन में खड़े नजर आये. वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

7:45 AM – केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने बड़हिया में मतदान किया.गिरिराज सिंह ने वोट डालने के बाद कहा मेरा पूरा विश्वास है कि 49 सीटों का चुनाव नीतीश कुमार के अहंकार, लालू प्रसाद के विषवमन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास मंत्र पर होगा.

7:00 AM – प्रधानमंत्री ने बिहार की जनता से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की. उन्होंने विशेष तौर पर युवाओं से अधिक संख्या में वोट करने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें