पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जारी वोटिंग के बीच भाजपा के स्टार प्रचारक शहनवाज हुसैन ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंनेे कहा है कि अगर एनडीए सत्ता में आता है, तो डॉ प्रेम कुमार अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं. यह बयान पार्टी के उस स्टैंड से अलग है कि वह चुनाव के पहले अपने उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं करेगा. शहनवाज हुसैन ने यह बयान गया में एक चुनावी सभा के दौरान दिया है.
डॉ प्रेम कुमार अति पिछड़ा समाज से आते हैं और बिहार में इस समाज का वोट प्रतिशत 22 प्रतिशत को आसपास है. उन्होंने मुख्यमंत्री के लिए उनका नाम ऐसे समय में उछाला है, जब राजनीतिक प्रेक्षकों ने यह अनुमान पेश किया है कि इस चुनाव में अतिपिछड़ा का झुकाव ही निर्णायक हो सकता है.
उन्होंने वोटरों से अपील करते हुए कहा कि आप अधिक से अधिक संख्या में भाजपा के पक्ष में वोट करें, ताकि प्रेम कुमार सीएम बन सकें. डॉ प्रेम कुमार छह बार गया से विधायक चुने गये हैं.
डॉ प्रेम कुमार इतिहास में पीएचडी व लॉ डिग्री धारी हैं. वे चंद्रवंशी जाति से हैं, जिनका ओबीसी में चार प्रतिशत हिस्सेदारी है. वे तीन बार राज्य सरकार में मंत्री रहे हैं. वे 40 साल से बीजेपी में हैं.
डॉ प्रेम कुमार ने हाल में एक अंगरेजी अखबार से बातचीत के क्रम में भी स्वयं को सीएम प्रोजेक्ट किया था. उस अखबार से उन्होंने कहा था कि उनके इतना व्यापक अनुभव वाला कोई शख्स पार्टी के पास मुख्यमंत्री के लिए है नहीं.