लालू ने भाजपा शासित राज्यों के आरक्षण को बनाया चुनावी मुद्दा
पटना : आरक्षण के मुद्दे पर अब तक आरएसएस एवं भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अब भाजपा शासित राज्यों में लागू आरक्षण के आंकड़ों का हवाला देते हुए हमला बोला है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने ट्वीट कर राजस्थान, हरियाणा एवं मध्य प्रदेश में लागू आरक्षण का […]
पटना : आरक्षण के मुद्दे पर अब तक आरएसएस एवं भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अब भाजपा शासित राज्यों में लागू आरक्षण के आंकड़ों का हवाला देते हुए हमला बोला है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने ट्वीट कर राजस्थान, हरियाणा एवं मध्य प्रदेश में लागू आरक्षण का जिक्र करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है. लालू प्रसाद ने अपने पहले ट्वीट में कहा है कि पिछड़ों-दलितों का आरक्षण खत्म करने के लिए भाजपा ने राजस्थान में कानून बनाया है जिसके मुताबिक यहां 10वीं पास ही सरपंच व पार्षद बन सकते है. इसके आगे उन्होंने कहा कि अब वह ऐसा ही फरमान हरियाणा में दे रहे है.
BJP पिछड़ों-दलितों का आरक्षण खत्म करने के लिए राजस्थान में कर दिया कि 10वीं पास ही सरपंच/पार्षद बन सकते है.वो ही फरमान हरियाणा में दे रहे है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 13, 2015
अपने अगले ट्वीट में राजद सुप्रीमो ने कहा है कि भाजपा शासित मध्य प्रदेश में तथाकथित ओबीसी मुख्यमंत्री आरएसएस के दबाब में अपने राज्य में 27 प्रतिशत आरक्षण लागू नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि इस राज्य में केवल 14 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण है. गौर हो कि बीते दिनों आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की ओर से दिये गये आरक्षण की समीक्षा संबंधी बयान के बाद से ही लालू प्रसाद ने आरएसएस व भाजपा पर इसको लेकर जमकर हमला बोला है. प्रथम चरण के चुनाव संपन्न होने के साथ ही अब राजद सुप्रीमो ने भाजपा शासित राज्यों के आरक्षण को बिहार चुनाव में मुद्दा बनाने की कवायद तेज कर दी है और इसी कड़ी में उन्होंने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है.
भाजपा शासित मप्र के तथाकथित ओबीसी CM आरएसएस के दबाब में अपने राज्य में 27% आरक्षण लागु नहीं कर पाए. मप्र में केवल 14% ओबीसी आरक्षण है.
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 13, 2015