नीतीश बताएं रिश्वतकांड में और चार मंत्री कौन ? : सुशील मोदी

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर तीखा प्रहार करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नेबुधवारको कहा कि चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को तिलमिलाने की जगह प्रधानमंत्री के इस सवाल का जवाब बिहार की जनता को देना चाहिए कि वह चुनाव क्यों नहीं लड रहे हैं ? […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 9:10 PM

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर तीखा प्रहार करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नेबुधवारको कहा कि चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को तिलमिलाने की जगह प्रधानमंत्री के इस सवाल का जवाब बिहार की जनता को देना चाहिए कि वह चुनाव क्यों नहीं लड रहे हैं ? सुशील मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा और कहा मंत्री रिश्वतकांड में चुप्पी तोडकर नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि इस मामले में और चार पांच मंत्री कौन हैं ? और उनके खिलाफ कौन सी कार्रवाई की जा रही है ?

उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लिखाकि प्रथम चरण में मतदान के बढ़े प्रतिशत से यह साबित हो चुका है कि बिहार की जनता भ्रष्टाचार के प्रतीक और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वाले बडे और छोटे भाई को इस बार मौका नहीं देने वाली है. लालू पर हमला जारी रखते हुए भाजपा नेता ने कहा कि 15 साल तक बिहार में जंगलराज कायम रखने वाले, लाखों पिछडों दलितों को आरक्षण के अधिकार से वंचित रखने वाले और तकनीक का मजाक उडाने वाले लालू अब प्रधानमंत्री के लिए ब्रह्मपिशाच और भाजपा नेताओं के खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं.ऐसा करके वह अपने मानसिक दिवालियेपन को उजागर कर रहे हैं,

सुशील मोदी ने कहा कि लालू साथ ही उनके कार्यकर्ता जंगलराज की झांकी पेश कर रहे हैं. सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद ने अपने 15 वर्ष के शासनकाल में बिहार की शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया. गरीबों को आरक्षण का लाभ लेने लायक नहीं छोडा.उन्होंने सवाल किया कि लालू प्रसाद बतायें कि 15 वर्षो तक शासन करने के बावजूद दलितों पिछडों को आरक्षण का लाभ क्यों नहीं मिला ?

Next Article

Exit mobile version