पटना : भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों ने नवादा के रजौली में मतदाताओं को राजद के लोगों के द्वारा धमकाने की घटना और टेकारी में हम प्रत्याशी पर जानलेवा घटना की निंदा करते हुए बुधवार को कहा है कि वो लोग इसके खिलाफ चुनाव आयोग जायेंगे. नेताओं ने कहा कि चुनाव आयोग को इस बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए कि मतदाताओं की सुरक्षा कैसे हो. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने रजौली की घटना की निंदा करते हुए कहा है कि हार की हताशा से राजद का मूल स्वभाव दिखने लगा है.
बुधवार की शाम मंगल पांडेय ने भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए यह बातें कही. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, रालोसपा के महासचिव शिवराज सिंह और भाजपा प्रवक्ता संजय मयूख भी उपस्थित थे. मंगल पांडेय ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद यह साफ संदेश गया है कि लोगों का समर्थन एनडीए को है और भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन रही है. इससे राजद, जदयू बौखला गये हैं उनके नेता मानिसक संतुलन खो बैठे हैं. इतना ही नहीं कुछ अधिकारी भी सरकार के इशारे पर लोगों को भयभीत कर रहे हैं. लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र पर भरोसा रखें. लाठी-डंडे का सहारा न लें. लोकतंत्र में जनता की आवाज को दबाना अच्छी बात नहीं है.
वहीं, इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राजद के लोगों ने रजौली थाना के परमचक गांव की कौशल्या देवी और उनके बेटे गुड्डू कुमार को मारा-पीटा और धमकाया कि तुमलोगों ने भाजपा का समर्थन किया है अब देखे कौन बचाता है. टेकारी से हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (सेकुलर) के प्रत्याशी अनिल कुमार और उनके काफिले पर हुए हमले के खिलाफ हम चुनाव आयोग में शिकायत करेगा. हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. दानिश रिजवान ने बताया कि जदयू के उम्मीदवार अभय कुशवाहा ने हम के प्रत्याशी के काफिले पर हमला करवाया है. उन्होंने कहा कि रजौली थाना में केस भी नहीं लिया जा रहा था. भाजपा के दबाव के बाद केश हुआ. मौके पर रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवराज सिंह ने कहा कि टेकारी में हम के प्रत्याशी अनिल कुमार पर वहां के डीएसपी मनीष कुमार सिंह जो हाल तक मुख्यमंत्री के सुरक्षा में शामिल थे के इशारे पर हमला कराया गया.
टेकारी की घटना : कोंच में महागंठबंधन व एनडीए के कार्यकर्ता भिड़े
टिकारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोंच के ददरेजी मोड़ व आंती मुख्य पथ में बुधवार को को एनडीए प्रत्याशी अनिल कुमार व महागंठबंधन के प्रत्याशी अभय कुशवाहा द्वारा निकाले गये रोड शो के दौरान दोनों पक्षों के समर्थक आपस में भिड़ गये. मारपीट में दोनों प्रत्याशियों के अलावा उनके कई समर्थकों को गंभीर चोटें लगी हैं. दोनों प्रत्याशियों को उनके सुरक्षाकर्मियों ने घटनास्थल से निकाल कर पास के गांवों में उनके परिचितों के यहां छिपा कर उनकी जान बचायी. मारपीट के दौरान हुए पथराव में दोनों पक्षों के कई चारपहियां के शीशे भी टूट गये और कई मोटरसाइकिलें भी क्षतिग्रस्त हो गयी. उधर, दोनों गंठबंधनों के नेता प्रत्याशी ने एक दूसरे पर सड़क जाम करने को आरोप लगाया है.
नवादा की घटना : राजद समर्थकों पर भाजपा ने लगाया मारपीट करने का आरोप
भाजपा ने कहा कि रजाैली थाना के परमचक गांव में मंगलवार को राजद समर्थकों ने पार्टी समर्थकों के साथ मारपीट की, रोड़बाजी और गोलीबारी के बाद गांव में तनाव और दहशत का माहौल है. पिटाई में मां-बेटा दोनो जख्मी हो गये और उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस मामले में कुल सात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. सभी आरोपी फरार है. घटना के दौरान इन लोगों पर हवाई फायरिंग का भी आरोप लगा है.