अमेरिका ने साधा निशाना कहा- पडोसी देशों की संप्रभुत्ता को रुस से खतरा

वाशिंगटन : अमेरिका के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने रुस पर निशाना साधते हुए कहा है कि रुस अपने पडोसी देशों की संप्रभुत्ता और क्षेत्रीय अखंडता को ‘‘कमजोर” करने के लिए राजनीतिक, आर्थिक एवं सैन्य उपकरणों का इस्तेमाल कर रहा है. कार्टर ने एसोसिएशन ऑफ द अमेरिकन आर्मी सस्टेनिंग मेम्बर द्वारा कल आयोजित दोपहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 1:35 PM

वाशिंगटन : अमेरिका के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने रुस पर निशाना साधते हुए कहा है कि रुस अपने पडोसी देशों की संप्रभुत्ता और क्षेत्रीय अखंडता को ‘‘कमजोर” करने के लिए राजनीतिक, आर्थिक एवं सैन्य उपकरणों का इस्तेमाल कर रहा है. कार्टर ने एसोसिएशन ऑफ द अमेरिकन आर्मी सस्टेनिंग मेम्बर द्वारा कल आयोजित दोपहर के भोज के दौरान कहा, ‘‘ रुस ने पडोसी देशों की संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता को कमजोर करने के लिए राजनीतिक, आर्थिक एवं सैन्य उपकरणों का इस्तेमाल किया है.

उसने अंतरराष्ट्रीय कानूनी नियमों का उल्लंघन किया है और क्रीमिया पर कब्जे की कोशिश करके और पूर्वी यूक्रेन में और हिंसा भडकाना जारी रखकर यूरोपीय सुरक्षा व्यवस्था को अस्थिर किया है.” उन्होंने कहा कि पेंटागन रुस के ‘‘अहितकारी” और ‘‘अस्थिरता पैदा करने वाले” प्रभाव, दबाव और आक्रामकता को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा.

उन्होंने कहा, ‘‘ हम यह स्पष्ट करते रहेंगे कि यदि रुस अपने अंतरराष्ट्रीय एकाकीपन को समाप्त करना चाहता है और एक जिम्मेदार ताकत के रुप में अपनी पहचान बनाना चाहता है तो उसे पूर्वी यूक्रेन में अपनी आक्रामकता को बंद करना होगा, क्रीमिया पर कब्जे की कोशिश रोकनी होगी और मिन्स्क समझौते के तहत अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी करनी होंगी.” उन्होंने सीरिया में रुस के व्यवहार पर चिंता जताते हुए कहा कि सीरिया में राजनीतिक बदलाव में शामिल होने के बजाए रुस ने असद के साथ पुराने संबंधों को लेकर ‘‘जुआ” खेलते हुए अतिरिक्त सैन्य क्षमताएं और कर्मी मुहैया कराने की प्रतिबद्धता जताई है.

उन्होंने कहा कि रुस ने शुरुआत में कहा था कि वे आईएसआईएल, अल नुसरा और अन्य आतंकवादी संगठनों के खिलाफ लडेंगे लेकिन बलों की तैनाती के कुछ की दिनों बाद रुसी जवानों ने ऐसे लक्ष्यों को निशाना बनाना शुरू कर दिया जो इन संगठनों में से किसी से भी संबंधित नहीं है.

Next Article

Exit mobile version