चुनाव आयोग की लालू को चेतावनी, बोलते समय रहें अधिक सतर्क

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने गुरूवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद को उनकी कथित जातिगत टिप्पणी को लेकर आगाह किया और इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए उनसे भविष्य में चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक मंचों पर बोलते समय अधिक सतर्क रहने को कहा. चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 8:37 PM

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने गुरूवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद को उनकी कथित जातिगत टिप्पणी को लेकर आगाह किया और इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए उनसे भविष्य में चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक मंचों पर बोलते समय अधिक सतर्क रहने को कहा. चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा कि आयोग ने आपके जवाब पर सावधानी पूर्वक विचार किया और यह पाया कि आपने इस तरह का विवादित बयान देने से इंकार नहीं किया है. उन बयानों को उचित ठहराने के लिए आपकी ओर से जो तर्क दिये गये हैं उन्हें आयोग द्वारा विश्वसनीय नहीं पाया गया.

आयोग ने लालू प्रसाद को याद दिलाया कि बयानों से समाज के विभिन्न वर्गों के बीच मतभेद बढ़ सकते हैं और साथ ही जाति एवं धर्म के आधार पर उन्हें भड़का सकते हैं. आयोग की यह राय है कि आपने चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन किया है. इसलिए आयोग आपको आगाह करती है कि आप आचार संहिता के प्रावधानों का पूरी तरह पालन करें और भविष्य में भाषण देते समय अधिक सतर्क रहें.

कथित रुप से जातिगत टिप्पणी करने को लेकर बिहार में लालू के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज हो चुकी है. चुनाव आयोग ने उनके राघोपुर में दिये गये उनके कथित बयान को लेकर नोटिस दिया था. राघोपुर में चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए लालू ने विधानसभा चुनाव को अगड़ों एवं पिछड़ों के बीच सीधा मुकाबला करार दिया था और राजग को हराने के लिए यादवों एवं अन्य पिछड़ों जातियों से महागठबंधन का समर्थन करने की अपील की थी.

Next Article

Exit mobile version