पटना : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भ्रष्टाचार को मौन स्वीकृति देने के नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि चारा घोटाले में दोषी ठहराये गये लालू और टूजी स्पेक्ट्रम, कोयला घोटाले में हाथ काले करने वाली कांग्रेस से गठजोड़ करने वाले नीतीश के मुंह से ऐसी बातें ठीक नहीं लगती हैं. सुशील मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लिखा, कि लालू प्रसाद यह भूल गये हैं कि वे चारा घोटाले में दोषी ठहराये गये अपराधी हैं. नीतीश कुमार यह भूल जाते हैं कि उनके छह मंत्री स्टिंग आपरेशन में फंसे हुए हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री एवं राजद अध्यक्ष पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि टूजी स्पेक्ट्रम, राष्ट्रमंडल खेल और कोयला घोटाले में हाथ काले करने वाली कांग्रेस की गोद में बैठकर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद आज प्रधानमंत्री पर अंगुली उठा रहे हैं. ऐसी बातें इनके मुंह से ठीक नहीं लगती हैं. चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को बिहार की जनता को बताना चाहिए कि वह चुनाव क्यों नहीं लड रहे हैं ? मंत्री रिश्वतकांड में चुप्पी तोडकर नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि इस मामले में अन्य मंत्री कौन हैं ?
सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद को यह बताना चाहिए कि देशहित में किये गए किस कार्य और आजादी की किस लडाई में उन्हें जेल जाना पडा ? उन्होंने राजद अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि लालू प्रसाद को यह मालूम है कि वह एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के चारा घोटाले में सजायाफ्ता है, इसलिए वह लोकसभा और विधानसभा चुनाव तो क्या उनके पंचायत चुनाव लड़ने पर कोर्ट से रोक है. और इसलिए वह अपराध को महिमा मंडन कर गरीबों को जेल जाने की सलाह दे रहे हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री को निशाने पर लेते हुए भाजपा नेता ने कहा कि नीतीश कुमार हाशिये पर चले गए हैं. जनता अच्छी तरह से समझ रही है कि नीतीश को वोट देने का मतलब है लालू के जंगलराज, भ्रष्टाचार और अपराध को आमंत्रण देना. चुनाव के बीच में लालू रोज पैंतरे बदल रहे हैं और उटपटांग बयानों और गाली का प्रयोग कर हताशा प्रदर्शित कर रहे हैं.