बिहार विस चुनाव : दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू
नक्सल क्षेत्र में वोट पर्व कड़ी सुरक्षा : सभी बूथों पर अर्धसैनिक बल तैनात पटना : सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के बीच शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान होगा़ इस चरण छह जिलों के 32 विधानसभा क्षेत्रों में सात बजे सुबह से मतदान शुरू होगा. इनमें 23 सीटें नक्सलग्रस्त हैं. सभी मतदान केंद्रों पर केंदीय […]
नक्सल क्षेत्र में वोट पर्व
कड़ी सुरक्षा : सभी बूथों पर अर्धसैनिक बल तैनात
पटना : सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के बीच शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान होगा़ इस चरण छह जिलों के 32 विधानसभा क्षेत्रों में सात बजे सुबह से मतदान शुरू होगा. इनमें 23 सीटें नक्सलग्रस्त हैं. सभी मतदान केंद्रों पर केंदीय सुरक्षा बलों के जवान को तैनात किया गया है़
चुनाव आयोग ने तीन स्तरों पर सुरक्षा का इंतजाम किया है़ मतदान केंद्र के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट की लगातार चौकसी किसी को मतदान से रोकने पर कार्रवाई करेगा. वहीं, आधा दर्जन मतदान केंद्रों के लिए एक पैट्रोलिंग टीम का गठन किया गया है़ यह टीम हर मतदान केंद्र पर कुछ ही अंतराल पर चक्कर लगाती रहेगी. किसी मतदान केंद्र से असुरक्षा की कोई सूचना मिलते ही पैट्रोलिंग पार्टी मतदान केंद्र पर पहुंच कर सुरक्षा की कमान संभाल लेगी.
मतदान की मॉनीटरिंग के लिए चुनाव आयोग, नयी दिल्ली और निर्वाचन विभाग, पटना में कंट्रोल रूम बनाया गया है़ इसमें छह जिलों के लिए एक-एक प्रभारी पदाधिकारी तैनात किया गया है़ इन्हें एक-एक सहायक व एक-एक कंप्यूटर ऑपरेटर प्रतिनियुक्त किया गया है़ इसकी मॉनीटरिंग चुनाव आयोग की दिल्ली स्थित मुख्यालय से होगी. लगभग 75 अफसरों और कर्मियों के एक आधा दर्जन कोषांग का गठन किया गया है़ इसमें प्रतिवेदन, इमेल-फैक्स, लाइव वेबकास्टिंग, एसएमएस मॉनीटरिंग, मीडिया और शिकायत निवारण के लिए समाधान कोषांग का गठन किया गया है़
इन जिलों में वोट
कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद और गया.
यहां सात से तीन बजे तक वोट
चैनपुर, गुरुआ, नवीनगर, कुटुंबा, रफीगंज, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोधगया, टिकारी
और अतरी
यहां सात से चार बजे तक वोट
चेनारी (सु), सासाराम, डेहरी, काराकाट, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर (सु), गोह, बेलागंज और वजीरगंज
इनकी साख दावं पर
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, मंत्री जय सिंह व विनोद यादव, पूर्व सांसद महाबली सिंह, पूर्व मंत्री इलियास हुसैन, रामाधार सिंह व रामधनी सिंह, अवधेश नारायण सिंह