बिहार चुनाव के दूसरे फेज में वोटिंग के बाद नेताओं ने किये दावे, लगाये आरोप

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोटरों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. इस चरण में दोपहर एक बजे तक 45.58 प्रतिशत लोग अपने वोट डाल चुके थे. महिलाओं, बुजुर्गों व युवाओं में वोट करने को लेकर सर्वाधिक उत्साह दिख रहा है. इस दौरान कुछ जगह पर केन बम मिलने के सिवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 1:58 PM

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोटरों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. इस चरण में दोपहर एक बजे तक 45.58 प्रतिशत लोग अपने वोट डाल चुके थे. महिलाओं, बुजुर्गों व युवाओं में वोट करने को लेकर सर्वाधिक उत्साह दिख रहा है. इस दौरान कुछ जगह पर केन बम मिलने के सिवा किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. लेकिन, अपनी परंपरागत सीट मखदुमपुर के साथ इमामगंज से भी मैदान में कूद हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आरेाप लगाया है कि इस क्षेत्र में कुछ जगहों पदअनुसूचितजाति यानीदलित समुदायकेवोटरों का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, जिससे वे मतदान नहीं कर पा रहे हैं.

32 सीटों पर मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में गया, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल व जहानाबाद जिलों की 32 सीटों पर मतदान हो रहा है. 32 सीटों पर मतदान के दौरान वोटरों में भरपूर उत्साह है. इस चरण कीएकतिहाई सीटें नक्सल प्रभावित हैं, पर वहां भी मतदाता पूरे उत्साह से वोट करने के लिए निकले हैं. दिन के ग्यारह बजे तक लगभग 30 प्रतिशत वोट पड़े,जबकि बजे तक45प्रतिशतसेअधिक वोटडालेजा चुके थे. खबर लिखे तक किसी क्षेत्र से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. हालांकि रफीगंज में एक वोटर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी.


जीतन राम मांझी का आरोप

बिहार विधानसभा अध्यक्ष और जदयू उम्मीदवार उदय नारायण चौधरी के खिलाफ इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से भाग्य आजमा रहे पूर्व मुख्यमंत्री और राजग के घटक दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चायानीहम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी नेकहा कि इमामगंज के प्रोजेक्ट स्कूल स्थित एक मतदान केंद्र और बांकेबाजार थाना अंतर्गत डुमरावं गांव स्थित एक मतदान केंद्र में मतदाता सूचियों से बडी संख्या में अनुसूचित जाति के मतदाताओं को नाम विलुप्त कर दिए जाने से लोगों में आक्रोश है.

अरुण कुमार व प्रेम कुमार के दावे

जहानाबाद से रालोसपा के सांसद अरुण कुमार नेमतदान के बाद कहा कि उन लोगों ने बड़ा संघर्ष कर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन वे राज्य का विकास करने में विफल रहे. उन्होंने कहा कि हम विकास की बात कर चुनाव लड़े है. वहीं, औरंगाबादकेभाजपा सांसद सुशील कुमार ने कहा कि हम विकास के मुददे को लेकर मैदान में हैं और जनता परिवर्तन चाहती है. उन्होंने कहा लोग परिवर्तन विकास के लिए चाहते हैं. उधर, गया में वहां के छह बार से विधायक व भाजपा नेता प्रेम कुमार ने मां दुर्गा की पूजा करने के बाद साइकिल से जाकर वोट दिया और कहा कि चुनाव बाद उन्हें बड़ी जिम्मेवारी मिल सकती है.

Next Article

Exit mobile version