बिहार चुनाव : मंच में बैठे लालू पर गिरा पंखा, बाल-बाल बचे VIDEO
मोतिहारी / पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद शुक्रवार को उस समय बाल-बाल बच गए जब पूर्वी चंपारण जिला में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित एक सभा को संबोधित करने के दौरान मंच की छत से लगा एक पंखा उनके दाएं हाथ पर अचानक आ गिरा. इस हादसे के बाद लालू ने कहा कि […]
मोतिहारी / पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद शुक्रवार को उस समय बाल-बाल बच गए जब पूर्वी चंपारण जिला में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित एक सभा को संबोधित करने के दौरान मंच की छत से लगा एक पंखा उनके दाएं हाथ पर अचानक आ गिरा. इस हादसे के बाद लालू ने कहा कि शेरोवाली की मेहरबानी से उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता.
मोतिहारी विधानसभा सीट से अपनी पार्टी के प्रत्याशी विनोद श्रीवस्ताव के पक्ष में प्रचार के लिए मंच पर आसीन लालू अपने संबोधन के पूर्व चाय पी रहे थे और एक दूसरे वक्ता द्वारा सभा को संबोधित किया जा रहा था तभी उनकी नजर अपने बाएं तरफ लगे मंच की छत से लगे एक पंखे पर गयी जो खतरानक ढंग से हिलते हुए रुक गया था.
लालू उक्त पंखे की ओर सभा के आयोजकों का ध्यान आकृष्ट करा ही रहे थे कि तभी उनके दायीं ओर उनके उपर लगा पंखा अचानक उनके दाहिने हाथ पर आ गिरा. इससे उनके कप की चाय उन पर छलक गयी.
मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के लकहौरा उच्च विद्यालय में आयोजित उक्त सभा को इस हादसे के बाद संबोधित करते हुए लालू सही इंतजाम नहीं होने को लेकर आयोजक और इलेक्टरीशियन पर बरसे. उन्होंने कहा कि शेरोवाली देवी दुर्गा की मेहरबानी से उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा. उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले अरवल में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे लालू के मंच का एक हिस्सा भी टूट गया था.