पेशाब में खून आये तो हो सकता है कैंसर

अगर आपको पेशाब में खून नजर आता है, एक बार भी, तो यह कैंसर का लक्षण हो सकता है. ब्रिटेन में गुदरें के कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने वाले एक संगठन ने यह दावा किया है. बीते दस साल में ब्रिटेन में गुदरें के कैंसर के मामले पहले के मुकाबले एक तिहाई बढ. गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2013 8:09 AM

अगर आपको पेशाब में खून नजर आता है, एक बार भी, तो यह कैंसर का लक्षण हो सकता है. ब्रिटेन में गुदरें के कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने वाले एक संगठन ने यह दावा किया है. बीते दस साल में ब्रिटेन में गुदरें के कैंसर के मामले पहले के मुकाबले एक तिहाई बढ. गये हैं.

वहीं गुदरें के कैंसर की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या सात प्रतिशत बढ़ीहै. साल 2011 में इंग्लैंड में गुदरें के कैंसर की वजह से करीब 3,500 लोगों की मौत हुई थी. पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड नाम के इस संगठन का कहना है कि गुदरें के कैंसर का जोखिम खराब जीवनशैली से जुड़ाहै. इस संगठन का कहना है कि सिगरेट पीने और मोटापे की वजह से गुदरें के कैंसर का जोखिम बढ.ता है लेकिन बीमारी का जल्दी पता चलने से मौत की दर में गिरावट आ सकती है.

गुर्देके कैंसर के बारे में शुरु आती चरण में पता चलने पर बचने की दर करीब 97प्रतिशत होती है, जबकि बाद में पता चलने पर यह दर करीब 32 प्रतिशत होती है. पेशाब में खून नजर आना मूत्राशय कैंसर के 80 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में एक लक्षण होता है और गुदरें के कैंसर में तो ज्यादातर मामलों में यह लक्षण होता है. हालांकि, पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड का कहना है कि जब कैंसर के मरीजों से कैंसर के संकेत और लक्षणों के बारे में पूछा गया तो सिर्फ एक तिहाई ने ही अज्ञात कारण से पेशाब में आने वाले खून के बारे में बताया.परीक्षण जरूर करायें

पीएचई के स्वास्थ्य निदेशक प्रोफेसर केविन फेंटन कहते हैं, हमारा संदेश साफ है – जैसे ही आपको पेशाब में खून दिखे, डॉक्टर से सलाह लें. उन्होंने कहा, संभव है कि कुछ गंभीर बात न हो लेकिन यह किसी ऐसी चीज का संकेत हो सकता है जिसके इलाज की जरूरत हो, इसलिए इन लक्षणों को हल्के में न लें. इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल क्लब वेस्ट ब्रॉमविच एल्बियन भी पीएचई के इस अभियान का सर्मथन कर रहा है. इस अभियान के लिए क्लब अपने स्टेडियम में एक मूत्रालय का उपयोग कर रहा है.

यह मूत्रालय हीट सेंसिटिव हैं और इस्तेमाल करने पर यह संदेश देता है : अगर आप को पेशाब में खून नजर आये, भले ही एक बार ही, अपने डॉक्टर को बतायें.

Next Article

Exit mobile version