नीतीश-लालू पर सुमो का निशाना, पाप की सजा जल्द ही मिलने जा रही है
पटना : भारतीय जनता पार्टी के नेता व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज ट्वीट कर नीतीश कुमार व लालू प्रसाद पर निशाना साधा. उन्हाेंने ट्वीट किया कि नीतीश कुमार ने भाजपा से गंठबंधन तोड़ कर खुद को इतिहास के कूड़ेदान में डाल लिया और जनता को छोड़ कर लालू प्रसाद एंड […]
पटना : भारतीय जनता पार्टी के नेता व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज ट्वीट कर नीतीश कुमार व लालू प्रसाद पर निशाना साधा. उन्हाेंने ट्वीट किया कि नीतीश कुमार ने भाजपा से गंठबंधन तोड़ कर खुद को इतिहास के कूड़ेदान में डाल लिया और जनता को छोड़ कर लालू प्रसाद एंड संस की सेवा करने से उनके अच्छे दिन नहीं लौटेंगे.
कभी लालू प्रसाद का मंच टूटता है, तो कभी उनके ऊपर पंखा गिरता है। फिर भी वे नहीं समझ पा रहे हैं कि उन्हें 15 साल के जंगलराज, गोमांस खाने 1/1..
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 17, 2015
2/1…का समर्थन और ब्राह्मणों को खुलेआम गाली देने के पाप की सजा जल्द ही मिलने जा रही है। देवी मां का लाकेट किसी पथभ्रष्ट को नहीं बचा सकता।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 17, 2015
उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में लिखा है कि लालू प्रसाद का कभी मंच टूटता है, तो कभी उनके उपर पंखा गिरता है. फिर भी वे नहीं समझ पा रहे हैं कि उन्हें 15 साल के जंगराज, गोमांस खाने का समर्थन और ब्राह्मणों को खुलेआम गाली देने के पाप की सजा जल्द ही मिलने जा रही है. देवी मां का लाकेट किसी पथभ्रष्ट को नहीं बचा सकता. सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट में उस ओरइशारा किया है, जब कलमोतीहारीमें पंखा गिरने के बाद लालू यादव ने देवी मां का लॉकेट दिखाते हुए कहा था कि उनकी कृपा से वे बच गये. इस दुर्घटना में लालू के हाथ में हल्की चोट लगी थी.
नीतीश कुमार ने भाजपा से गठबंधन तोड़कर खुद को इतिहास के कूड़ेदान में डाल लिया। 1/1…
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 17, 2015
2/1…जनता को छोड़ कर लालू प्रसाद एंड संस की सेवा करने से उनके अच्छे दिन नहीं लौटेंगे।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 17, 2015