जनता के बीच गलत संदेश गया :शत्रुघ्न सिन्हा

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची में नाम शामिल होने के बावजूद चुनावी सभाओं से अब तक नदारद रहे बॉलीवुड अभिनेता एवं पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को ट्वीट कर कहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 3:25 PM

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची में नाम शामिल होने के बावजूद चुनावी सभाओं से अब तक नदारद रहे बॉलीवुड अभिनेता एवं पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को ट्वीट कर कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 16 अक्टूबर को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा के रद्द होने से जनता के बीच गलत संदेश गया है.

उन्होंने कहा कि अंतिम समय में पीएम मोदी की रैली के रद्द होने से जनता में पार्टी के प्रति नकारात्मक संदेश गया है. गौर हो कि 16 अक्टूबर को पीएम मोदी हाजीपुर और बक्सर में चुनावी सभाएं करने वाले थे. स्थानीय प्रशासन को इसकी तैयारी करने की सूचना दी गयी थी. हालांकि आधिकारिक रूप से प्रधानमंत्री के चुनावी सभा की घोषणा नहीं की गयी थी. इसी मामले पर भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर यह प्रतिक्रिया दी है. उधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कल ही पीएम मोदी की सभा तय होने से इनकार करते हुए कहा था कि यह पूरी तरह गलत बात है.

इससे पहले भी कल शुक्रवार को शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर पार्टी के खिलाफ बयान दिया था और कहा था कि दाल की बढ़ी कीमत पर तुरंत रोक लगाने का प्रयास किया जाना चाहिए. हमें प्याज के आंसू याद हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट में लिखा है कि दाल की कीमतें 200 रु पये प्रति किलो तक पहुंच गयी है. जिसको नियंत्रित करने की जरुरत है.

Next Article

Exit mobile version