अहम मुद्दों पर चर्चा करे महागंठबंधन : राजनाथ

पटना : केंद्रीय गृहमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने सारण में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए महागंठबंधन पर जमकर निशाना साधा है. राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार चुनाव में तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों को छोड़कर महागंठबंधन के नेता बिहारी, बाहरी, गौमांस इत्यादि जैसे गैर जरूरी मुद्दों को उठाकर जनता का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 5:01 PM

पटना : केंद्रीय गृहमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने सारण में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए महागंठबंधन पर जमकर निशाना साधा है. राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार चुनाव में तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों को छोड़कर महागंठबंधन के नेता बिहारी, बाहरी, गौमांस इत्यादि जैसे गैर जरूरी मुद्दों को उठाकर जनता का ध्यान का भटकाने का प्रयास कर रहे हैं. भाजपा नेता ने कहा कि अनाप-शनाप मुद्दों पर चर्चा छोड़कर बिहार में विकास, बिजली, पानी, स्वास्थ्य व युवाओं के रोजगार जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की जानी चाहिए. इस दौरान राजनाथ सिंह ने एनडीए के पक्ष में मतदान करने की बात करते हुए कहा कि केंद्र में आप लोगों ने भाजपा की सरकार बनाकर कुर्ता पहना दिया है. अब बिहार में सरकार बनाकर धोती भी पहना दीजिए. जिससे सरकार ठीक-ठाक चलने लगे.

राजनाथ सिंह ने कहा कि विधायक चाहे कितना भी अच्छा काम क्यों नहीं करने वाला हो, जबतक तक मुख्यमंत्री अपना नहीं होता है, विधायक बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकता है. उन्होंने महागंठबंधन के नेता नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिजली नहीं मिलती है लेकिन बिजली का बिल जरुर मिलता है. उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार बदलनी चाहिए. हम बदले की राजनीति नहीं करते है, बल्कि बिहार की तकदीर बदलना चाहते है. उन्होंने कहा कि विशेष पैकेज को लेकर नीतीश कहते है कि उन्हें इसकी जरुरत नहीं है. भाजपा नेता ने कहा कि बिहार के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है. इसी को ध्यान में रखकर पीएम मोदी ने बिहार को विशेष पैकेज देने का ऐलान किया है. मध्य प्रदेश, गुजरात व छत्तीसगढ़ में विकास का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारों ने इन सभी राज्यों में विकास किया है.

अपराध की घटनाओं का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार में भाजपा की सरकार बनने की सूरत में कानून व्यवस्था कायम करना पहली प्राथमिकता होगी. क्योंकि विकास के लिए यह सबसे जरुरी बात होती है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रलय की ओर से निर्देश दिया गया है कि सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से अगर एक गोली चलती है तो भारत की तरफ से चलने वाली गोलियों को गिना नहीं जाना चाहिए. आज पाकिस्तान की हरकतें बंद हो गयी है. हाल के दिनों में कितने ही आतंकवादी जिंदा पकड़े जा रहे है. राजनाथ सिंह ने कहा कि हिंसा का रास्ता अपनाने वालों को हिंसा छोड़नी पड़ेगी नहीं तो उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया जायेगा. अंत में उन्होंने कहा कि केंद्र में आप लोगों ने भाजपा की सरकार बनाकर कुर्ता पहना दिया है. अब बिहार में सरकार बनाकर धोती भी पहना दीजिए.

Next Article

Exit mobile version