पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले व दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के साथ ही शेष चरणों को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. महागंठबंधन को पटखनी देने के लिए एनडीए ने पूरी तैयारी कर ली है. इसी कड़ी में दशहरा के बाद एनडीए के पक्ष प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आयेंगे. अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में प्रधानमंत्री बिहार में कुल आठ सभाएं करेंगे.
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया है कि आगामी 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन सभाएं होगी. इसके साथ ही पीएम मोदी 26 अक्टूबर को दो और 27 अक्टूबर को तीन जन सभाओं को संबोधित करेंगे.