शरीफ का स्वागत करते हुए अमेरिकी कांग्रेस में प्रस्ताव पेश
वाशिंगटन : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के अमेरिका दौरे से पहले यहां की एक वरिष्ठ सांसद ने प्रतिनिधि सभा में प्रस्ताव पेश कर दोनों देशों के बीच मौजूदा सहयोग को प्रोत्साहित करने और सहयोग देने की पैरवी की है. अमेरिका में शरीफ का उनके आधिकारिक दौरे पर स्वागत करते हुए इस प्रस्ताव में कहा गया […]
वाशिंगटन : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के अमेरिका दौरे से पहले यहां की एक वरिष्ठ सांसद ने प्रतिनिधि सभा में प्रस्ताव पेश कर दोनों देशों के बीच मौजूदा सहयोग को प्रोत्साहित करने और सहयोग देने की पैरवी की है. अमेरिका में शरीफ का उनके आधिकारिक दौरे पर स्वागत करते हुए इस प्रस्ताव में कहा गया है कि पाकिस्तान के लोकतांत्रिक रुप से निर्वाचित नेता शरीफ पाकिस्तान के इतिहास में सत्ता के पहले सफल लोकतांत्रिक हस्तांतरण के प्रतीक हैं. कांग्रेसी सदस्य शीला जैक्सन ली की ओर से प्रस्ताव को प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के पास भेजा गया है.
पाकिस्तान के अलकायदा और दूसरे आतंकी नेटवर्क के हमलों का पीडित रहने तथा इन हमलों में 50,000 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों के मारे जाने का उल्लेख करते हुए इस प्रस्ताव में कहा गया है कि सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान ने आतंकवादियों के खिलाफ सफल सैन्य अभियान चलाया है. इसके मुताबिक शरीफ आतंकवाद को परास्त करने के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना के क्रियान्वयन का नेतृत्व कर रहे हैं ताकि पाकिस्तानी समुदाय सुरक्षित जीवन बिता सकें.
पाकिस्तान में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती के लिए सहयोग का आह्वान करते हुए प्रस्ताव में दोनों देशों के बीच मित्रता एवं रणनीतिक साझेदारी की पैरवी की गई है. शरीफ आगामी 20 अक्तूबर को अमेरिका पहुंचेंगे.