पढ़िए, लालू के सामने ही राजद कार्यकर्ता ने क्यों उतारी अपनी शर्ट

पटना सिटी : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए पटना सिटी के दीदारगंज पहुंचे लालू प्रसाद यादव की सभा में राजद के एक कार्यकर्ता ने जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ता इतना नाराज हो गया कि लालू प्रसाद यादव के सामने ही अपना शर्ट उतारकर लहराने लगा. जानकारी के मुताबिक लालू आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 2:57 PM

पटना सिटी : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए पटना सिटी के दीदारगंज पहुंचे लालू प्रसाद यादव की सभा में राजद के एक कार्यकर्ता ने जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ता इतना नाराज हो गया कि लालू प्रसाद यादव के सामने ही अपना शर्ट उतारकर लहराने लगा.

जानकारी के मुताबिक लालू आज दीदारगंज में चुनावी सभा करने पहुंचे. उनके मंच पर पहले से काफी लोग बैठे हुए थे. उसी में एक भोला नाम का कार्यकर्ता भी बैठा था. जैसे ही लालू यादव वहां पहुंचे केवल मंच पर 25 लोगों को छोड़कर बाकी को वहां से हटने का फरमान सुना दिया गया. दीदारगंज के स्थानीय निवासी रजनीश ने बताया कि मंच पर मात्र 25 लोगों के बैठने की ही व्यवस्था थी. भोला नाम के कार्यकर्ता का नाम मंच पर बैठने वाले लोगों की लिस्ट में शामिल नहीं था इसलिए वह नाराज हो गया.

भोला ने लालू के सामने ही अपने शर्ट उतार दिये और छाती पीटने लगा. उसका आरोप था कि पार्टी में उसे कभी भी तरजीह नहीं दी जाती है. बाद में राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ. गौरतलब हो कि लालू की चुनावी सभा में कई बार मंच टूटने की शिकायत मिल चुकी है. हाल में पंखा गिरने पर बाल-बाल बचे लालू अब काफी सतर्कता से मंच पर बैठ रहे हैं. इसी कड़ी में मंच पर बैठने वालों का बकायदा लिस्ट बनाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version