पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार करने पाटलीपुत्र पहुंचे नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. नीतीश कुमार ने सभा में आए लोगों से कहा कि आपने हमको मुख्यमंत्री बनाया, अब प्रधानमंत्री आकर कहते हैं कि मेरा डीएनए गड़बड़ है. नीतीश कुमार ने कहा कि आपलोगों को प्रधानमंत्री और बीजेपी से पूछना चाहिए कि डीएनए गड़बड़ है तो साबित करो, लाखों डीएनए सेंपल भेज दिए यहां के लोगों ने.
नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि लाखों लोगों ने डीएनए भेज दिया पोस्ट ऑफिस में पड़ा हुआ है डीएनए सेंपल प्रधानमंत्री कार्यालय में ले ही नहीं रहे हैं. नहीं ले रहे हैं तो वापस कर दो रिटर्न कर दो. नीतीश कुमार ने कहा कि हमने क्या कहा था प्रधानमंत्री कृप्या करके अपने शब्द वापस ले लीजिए लेकिन इस तरह की भाषा? अभी लालू जी को शैतान कह दिया. गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री ने अपने शुरूआती चुनावी सभा में डीएनए को लेकर बयान दिया था उसके बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजने के लिए लोगों के लाखों डीएनए सेंपल्स लिए थे.
वहीं नीतीश कुमार ने देर शाम पटना में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आरा के बीजेपी सांसद ने कहा कि पार्टी में आपराधिक पृष्ठभूमि वालों को जगह दी जा रही है. इस बात को किसी और को कहने की जरूरत नहीं पड़ी.