एक सेकेंड में पूरी फिल्म डाउनलोड

सोल: सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स ने आज कहा कि उसने 5जी मोबाइल प्रौद्योगिकी का सफलतापूर्वक परीक्षण किया जिसके जरिए उपभोक्ता एक पूरी फीचर फिल्म एक सेकेंड में डाउनलोड कर सकेंगे. दक्षिण कोरिया की इस कंपनी ने कहा कि डटा संप्रेषण की इस 5वीं पीढी की अतितीव्र वायरलेस प्रापरीक्षण के परीक्षण दौरान दो किलोमीटर से अधिक के दायरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

सोल: सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स ने आज कहा कि उसने 5जी मोबाइल प्रौद्योगिकी का सफलतापूर्वक परीक्षण किया जिसके जरिए उपभोक्ता एक पूरी फीचर फिल्म एक सेकेंड में डाउनलोड कर सकेंगे.

दक्षिण कोरिया की इस कंपनी ने कहा कि डटा संप्रेषण की इस 5वीं पीढी की अतितीव्र वायरलेस प्रापरीक्षण के परीक्षण दौरान दो किलोमीटर से अधिक के दायरे में प्रति सेकेंड एक गीगाबाइट से अधिक की गति से डाटा का आदान-प्रदान किया गया.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस नई प्रौद्योगिकी के लिए बाजार को कम से कम 2020 तक इंतजार करना पड़ेगा. यह मौजूदा 4जी नेटवर्क की तुलना में कई सौ गुना तीव्र गति से वीडियो डाउनलोड की सुविधा प्रदान करेगी. इससे ग्रहाक 3डी फिल्म और गेम तथा क्षण में घटना की अल्ट्रा हाई डेफिनिशन (यूएसडी) वीडियो और चिकित्सा सेवाओं के लिए दूर से निर्देश प्राप्त कर सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version