17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चुनाव : महागंठबंधन पर जमकर बरसे रघुवर

मजफ्फरपुर पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर सभी पार्टियों ने चुनावी सभा की रफ्तार को तेज कर दिया है. इसी क्रम में रविवार को मुजफ्फरपुर प्रत्याशी सुरेश शर्मा के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मुजफ्फपुर पहुंचे. स्थानीय बीबी कॉलेजिएट मैदान में […]

मजफ्फरपुर पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर सभी पार्टियों ने चुनावी सभा की रफ्तार को तेज कर दिया है. इसी क्रम में रविवार को मुजफ्फरपुर प्रत्याशी सुरेश शर्मा के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मुजफ्फपुर पहुंचे. स्थानीय बीबी कॉलेजिएट मैदान में सभा को संबोधित करते हुए रघुवर दास महागंठबंधन पर जमकर निशाना साधा.

मुख्यमंत्री रघुवरर दास ने कहा कि पूरे देश को कांग्रेस के भ्रष्टाचार ने अंदर से खोखला कर दिया है और अब स्वार्थ के साथ सत्ता के लिए इन दिनों लालू-नीतीश एकजुट हुए हैं. अपने राज्य झारखंड की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे ही राजद और कांग्रेस वालों ने झारखंड में मुधु कोड़ा को मुख्यमंत्री बनाया जिसकी वजह से उतना बड़ा घोटाला हुआ. महागंठबंधन की दो पार्टियां राजद और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार का खजाना लूटने के लिए राजद और कांग्रेस एक हुए हैं. कांग्रेस जहां लुटेरा है वहीं राजद डकैतों की पार्टी है.

झारखंड के मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के गांव और गरीबों को छोड़ दिया है. झारखंड का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि मात्र दस महीने में इसी राज्य से निकला इसका छोटा भाई आगे निकल गया लेकिन बिहार गत 10 सालों से पिछड़ा हुआ है. रघुवर दास ने नीतीश कुमार पर जदयू के वरिष्ठ नेता जार्ज फर्रनाडिंस को भी भूलने का आरोप लगाया वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नीतीश कुमार को अपने काम का हिसाब देना चाहिए. जनता उनसे 10 सालों का हिसाब मांग रही है ना कि उल्टे केंद्र सरकार का हिसाब मांग रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें