मुलायम व बीजेपी में डील, इसलिए अलग हुआ : तारिक
पटना : एनसीपी नेता तारिक अनवर ने कहा है कि मुलायम सिंह यादव बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मदद पहुंचाना चाहते हैं. उन्होंने कहा है कि इस काम में पप्पू यादव उनके साथ हैं. अमित शाह ने यह बात अंगरेजी अखबार इकोनॉमिक्स टाइम्स से बातचीत में कही है. उन्होंने कहा है कि […]
पटना : एनसीपी नेता तारिक अनवर ने कहा है कि मुलायम सिंह यादव बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मदद पहुंचाना चाहते हैं. उन्होंने कहा है कि इस काम में पप्पू यादव उनके साथ हैं. अमित शाह ने यह बात अंगरेजी अखबार इकोनॉमिक्स टाइम्स से बातचीत में कही है. उन्होंने कहा है कि जब उन्हें यह भरोसा हो गया कि मुलायम की मंशा भाजपा की मदद करना है तो उन्होंने तीसरे मोर्चे से अलग होने का निर्णय कर लिया. उन्होंने भाजपा व मुलायम सिंह यादव के बीच डील होने की बात कही है.
उल्लेखनीय है कि मुलायम सिंह की अगुवाई में बने तीसरे मोर्चे ने तारिक अनवर को बिहार में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था, इसके बावजूद तारीक अनवर ने इस मोर्चे से अलग होने का निर्णय मुलायम के राजनीतिक हावभाव के कारण लिया.
तारीक अनवर ने कहा है कि मुलायम सिंह ने जानबूझकर ऐसी गतिविधियां कीं, जिससे भाजपा को लाभ पहुंचे. उन्होंने कहा की मुलायम के उम्मीदवारों के चयन पर जोर देने के तरीके, सीट बंटवारे के तरीके, बिहार में बदलाव पर भाषण देने से उनका यह विश्वास पक्का हो गया कि मुलायम भाजपा को मदद पहुंचाना चाहते हैं.
तारीक अनवर ने कहा कि पप्पू यादव के साथ मुलायम सिंह भारतीय जनता पार्टी को लाभ पहुंचाना चाहते हैं. उन्होंने कहा है एनसीपी गैर सैद्धांतिक और गंदी राजनीति का हिस्सा नहीं बन सकती है. एनसीपी के लिए किसी पद की तुलना में विचारधारा अधिक महत्वपूर्ण है. इसलिए हमने 43 सीटें व मुख्यमंत्री पद का ऑफर होने के बावजूद तीसरे मोर्चे से अलग होने का निर्णय कर लिया.
तारीक अनवर ने इकोनॉमिक्स टाइम्स से कहा कि, उन्हें इस संबंध में असल कारण नहीं पता है, लेकिन लोगों का कहना है कि इंजीनियर यादव सिंह के केस के कारण मुलायम सिंह यादव भाजपा के दबाव में आ गये हैं. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव को वाइ कटेगरी की सुरक्षा मिल गयी है और वे हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं.