23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढिए, छपरा की दस विधानसभा सीटों की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट

ठाकुर संग्राम सिंह छपरा : सारण जिले की 10 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार चरम पर है. प्रत्याशी बेचैन हैं. मतदाता खामोश. बड़े नेताओं का आना लगातार जारी है. 25 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आयेंगे. प्रधानमंत्री की चुनावी सभा के बाद एनडीए के पक्ष में फिजा बनने का भरोसा भाजपा को है. […]

ठाकुर संग्राम सिंह

छपरा : सारण जिले की 10 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार चरम पर है. प्रत्याशी बेचैन हैं. मतदाता खामोश. बड़े नेताओं का आना लगातार जारी है. 25 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आयेंगे. प्रधानमंत्री की चुनावी सभा के बाद एनडीए के पक्ष में फिजा बनने का भरोसा भाजपा को है. वहीं महागठबंधन इन संभावनाओं को खारिज कर रहा है. वह अपने पक्ष में राजनीतिक तूफान होने का दावा कर रहा है. उधर, जिले के हालात अभी जुदा हैं. बारिश नहीं होने से चिंतित किसान धान की फसलों के सूखने की चिंता में चिड़चिड़े हो रहे हैं. उन्हें चुनावी बतकही नहीं सुहा रही. नेताओं के आने-जाने में भी उनकी कोई खास रूचि नहीं है, लेकिन बात करने पर कहते जरूर हैं कि वोट तदियाइये जायी. किसके पक्ष में? यह कहने से किसान से लेकर हर कोई बचना चाहता है. लिहाजा स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं है.

वैसे एनडीए व महागठबंधन में सीधी लड़ाई की बात कही जा रही है, किंतु बागियों और टिकट कटने से दूसरे दलों में शिफ्ट हुए विधायकों की वजह से मामला गड़बड़ होगा, यह भी तय है. जिले के परसा और मांझी में टिकट कटने से छोटे लाल राय तथा पूर्वमंत्री गौतम सिंह दूसरे दलों में चले गये हैं. छपरा में पिछली बार उपचुनाव में भाजपा के उम्मीद वार रहे कन्हैया सिंह निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं. यहां से विधायक रह चुके उदित राय भी अंतिम बार मौका देने की बात कह रहे हैं. सोनपुर में भी भाजपा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार चुनौती हैं. अमनौर में इस बार भी सुनील राय निर्दलीय उम्मीदवार हैं. बहरहाल अभी मतदान में वक्त है. इस वजह से स्थिति क्या बनेगी इस पर चर्चा करने से मतदाता कतरा रहे हैं.

एकमा : चुनावी रंग अभी नहीं चढ़ा
एकमा सीट से पिछली बार जदयू के मनोरंजन सिंह उर्फ धुमल सिंह विजयी हुए थे. उन्होंने राजद के कामेश्वर सिंह मुन्ना को पराजित किया था. इस बार भाजपा से कामेश्वर सिंह मुन्ना तथा महागंठबंधन से जदयू के धुमल सिंह फिर आमने-सामने हैं. जन अधिकार पार्टी से संजय कुमार तथा निर्दलीय रंजीत सिंह भी चुनाव मैदान में हैं, जो तीसरा कोण बनाने में जोर लगाये हुए है. चुनावी रंग अभी पूरी तरह नहीं चढ़ा है. बड़े नेताओं की सभा लगातार हो रही है.

वोटर – 281642,
– 2010 में जीतें- मनोरंजन सिंह जदयू
– इस बार प्रत्याशी दस प्रत्याशी
महागठबंधन-मनोरंजन सिंह धुमल सिंह
(जदयू )
एनडीए- कामेश्वर सिंह मुन्ना (भाजपा)
अन्य- रंजती सिंह, संजय कुमार

मांझी : बदली-बदली है तसवीर
मांझी का सीन इस बार बदला हुआ है. जदयू के टिकट पर दो बार चुनाव जीतकर मंत्री बन चुके गौतम सिंह इस बार सपा के सिंबल पर चुनाव मैदान में हैं. पिछली बार उन्होंने राजद के हेमनारायण सिंह को पराजित किया था. इस बार वह निर्दलीय उम्मीदवार हैं. महागंठबंधन से कांग्रेस के विजय शंकर दूबे चुनाव लड़ रहे हैं. एक अन्य पूर्व मंत्री रवींद्र नाथ मिश्र भी मैदान में हैं. एनडीए से लोजपा के टिकट पर केशव सिंह ताल ठोक रहे हैं. भाजपा के बागी राणा प्रताप सिंह भी चुनाव मैदान में हैं.

वोटर- 282118,
2010 में जीते : गौतम सिंह (जदयू)
इस बार 15 प्रत्याशी
महागठबंधन- विजय शंकर
दूबे (कांग्रेस)
एनडीए- केशव सिंह (लोजपा)
अन्य- गौतम सिंह (सपा),
राणा प्रताप डब्लू

सोनपुर : त्रिकोणीय संघर्ष के आसार
सोनपुर में इस बार उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है. लड़ाई सीधी होगी या त्रिकोणात्मक, अभी यह कहना मुश्किल है. दो पुराने प्रतिद्वंद्वी फिर आमने-सामने हैं. भाजपा ने सीटिंग एमएलए विनय सिंह को उम्मीदवार बनाया है. पिछली बार उन्होंने राबड़ी देवी को हराया था. इस बार राजद से डॉ रामानुज प्रसाद मैदान में हैं. भाकपा के सुखनंदन सिंह राठौर, सपा की सीता सरोजनी, अशोक सिंह, सुधीर कुमार सिंह भोला, विनोद कुमार सिंह सम्राट चुनाव लड़ रहे हैं.

वोटर : 266302,
2010 में जीते : विनय सिंह (भाजपा)
इस बार 13 प्रत्याशी
महागठबंधन- रामानुज प्रसाद (राजद)
एनडीए- विनय सिंह (भाजपा)
अन्य- अशोक सिंह,सुधीर सिंह भोला,
विनोद कुमार सिंह (निर्दलीय)

परसा : टिकट की खातिर बदला दल
परसा में वर्तमान विधायक छोटेलाल राय का झंडा व चुनाव चिन्ह बदल गया है. दो बार तीर चलाकर लक्ष्य हासिल कर चुके राय इस बार बंगला दिखाक र विधानसभा में पहुंचना चाहते हैं. महागठबंधन में यह सीट राजद को चले पर उन्होंने जदयू का साथ छोड़ दिया. वह एनडीए के पाले में हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय के पुत्र चंद्रिका राय राजद के प्रत्याशी हैं. भाजपा की बागी संध्या राय भी और रितेश कुमार रौशन भी चुनाव मैदान में हैं. रितेश को पिछली बार अच्छा समर्थन मिला था.

वोटर- 248913
2010 में जीते : छोटेलाल राय (जदयू)
इस बार 11 प्रत्याशी
महागठबंधन- चंद्रिका राय (राजद)
एनडीए- छोटे लाल राय (लोजपा)
अन्य- संध्या राय, रितेश रौशन

बनियापुर : धीरे-धीरे बन रहा माहौल
बनियापुर का चुनाव रोचक बना हुआ है. पिछली बार जदयू के केदारनाथ सिंह ने राजद के वीरेंद्र ओझा को हराया था. इस बार वीरेंद्र ओझा निर्दलीय और केंदार सिंह फिरजदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि हत्या के एक मामले में वह जेल में हैं. एनडीए से भाजपा के तारकेश्वर सिंह मैदान में हैं. वह मशरक विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. प्रधानमंत्री की सभा के बाद यहां का माहौल बदलेगा, लोग ऐसी बात करते नगर आ रहे हैं.

वोटर- 300038
2010 में, जीते : केदार सिंह, (राजद)
इस बार 11 प्रत्याशी
महागंठबंधन- केदार सिंह (राजद)
एनडीए- तारकेश्वर सिंह (भाजपा)
अन्य- वीरेंद्र ओझा (निर्दलीय)

अमनौर : बड़े नेता माहौल बनाने में जुटे
अमनौर के निवर्तमान विधायक जदयू के कृष्ण कुमार मंटू उसी पार्टी के टिकट पर फिर चुनाव लड़ रहे हैं. पुराने प्रतिद्वंदी सुनील राय भी निर्दलीय खड़े है. पिछली बार वह दूसरेस्थान पर थे. इस बार का सीन बदल गया है. पुराने पार्टनर आमने-सामनेहैं.भाजपा ने यहां से शत्रुघ्न तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है. इन दोनों के समर्थन में बड़े नेताओं की
सभा हो चुकी है. बसपा से पूनम राय, भाकपा से नंद कुमार गिरि समेत कई निर्दलीय भी चुनाव मैदान मेंहैं.

वोटर- 242140
2010 में जीते : कृष्ण कुमार उर्फ मंटू (जदयू)
इस बार 14 प्रत्याशी
महागंठबंधन- कृष्ण कुमार उर्फ मंटू
(जदयू), त्न एनडीए- शत्रुध्न तिवारी उर्फ
चोकर बाबा (भाजपा), अन्य- सुनिल
राय , वीरेंद्र यादव (निर्दलीय)

गड़खा : बागी ने खड़ी की चुनौती
गड़खा (सुरक्षित) में लगभग सभी उम्मीदवार पुराने हैं. दो बार विधायक रहे ज्ञानचंद मांझी फिर चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा ने उन्हें तीसरी बार सिंबल दिया है. वहीं राजद सेपूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी उम्मीदवार हैं. वह पिछली बार भी इसके टिकट पर चुनाव लड़े थे. रघुनंदन मांझी इस बार निर्दलीय उम्मीदवार हैं. महागंठबंधन में राजद को यह सीट मिलने जाने के बाद टिकट की आस में रहें जदयू महादलित प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार राम पाला बदलकर जन अधिकार पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे है.
वोटर- 281928
2010 में जीते : ज्ञानचंद मांझी (भाजपा)
इस बार 11 प्रत्याशी
महागंठबंधन- मुनेश्वर चौधरी (राजद)
एनडीए- ज्ञानचंद मांझी (भाजपा)
अन्य- रघुनंदन मांझी, दिलीप राम
(निर्दलीय)

छपरा : हर दल जुटा हवा बनाने में
2010 में इस सीट से भाजपा के जनार्दन सिग्रीवल जीते थे. 2014 के उपचुनाव में इस पर राजद ने कब्जा जमाया था. भाजपा के कन्हैया सिंह तीसरे स्थान पर चले गये थे. इस
बार भाजपा ने उपचुनाव में दूसरे स्थान पर रहे निर्दलीय डॉ सीएन गुप्ता पर दावं लगाया है, जबकि कन्हैया सिंह बागी हो गये हैं. वह इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. छपरा के विधायक उदित राय भी मैदान में है. हर दल अपने पक्ष में हवा बनाने में जुटा है. छोटे-बड़े नेता मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए सभाएं कर रहे हैं.

वोटर- 304043
2010 में, जीते : जनार्दन सिंह सीग्रीवाल (भाजपा)
इस बार 14 प्रत्याशी, महागठबंधन-रंधीर सिंह (राजद)
एनडीए- सीएन गुप्ता (भाजपा)
अन्य- सुभाष राय उर्फ झरीमन राय
(बसपा), रंधीर सिंह , उदित राय
(निर्दलीय)

मढ़ौरा : पुराने प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने
पिछली बार विपरीत परिस्थिति में यहां से राजद के जितेंद्र राय विजयी हुए थे. इस बार भी वह राजद से चुनाव लड़ रहे हैं. जदयू के टिकट पर पिछली बार इनका मुकाबला लालबाबू राय ने किया था. वह इस बार भाजपा के उम्मीदवार हैं. दो अल्पसंख्यक उम्मीदवार भी मैदान में है. वह किसका हित करेंगे, किसका अहित, इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. फिलहाल इस वक्त यहां का मुकाबला आमने-सामने का दिख रहा है. इस बार यहां से 10 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं.

वोटर- 244753
2010 में जीते : जितेंद्र राय (राजद)
इस बार 10 प्रत्याशी, महागठबंधन-जितेंद्र राय (राजद)
एनडीए- लालबाबू राय (भाजपा)
अन्य- इसरार खां, नजरे हसन (निर्दलीय)

तरैया : तीसरा कोण बनाने की कवायद
तरैया विधानसभा क्षेत्र में पिछली बार भाजपा के टिकट पर जनक सिंह जीते थे. इनके प्रतिद्वंद्वी पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह थे. वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे थे.
इस बार सिंह बनियापुर शिफ्ट कर चुके हैं. पिछली बार के निर्दलीय मुंद्रिका राय इस बार राजद के टिकट पर जनक सिंह से आमने-सामने का मुकाबला करने के लिए तत्पर हैं. किन्तु, नजरे इमाम उर्फ मुन्ना खां भी मजबूती से चुनाव मैदान में डटे हुए हैं. यहां मुकाबला का कोण क्या होगा इसकी प्रतीक्षा लोग कर रहे हैं.

वोटर- 277058
2010 में जीते : जनक सिंह(भाजपा)
इस बार 13 प्रत्याशी
महागठबंधन- मुंद्रिका यादव (राजद )
एनडीए- जनक सिंह (भाजपा)
अन्य- नजरे इमाम (निर्दलीय)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें