शत्रुघ्न सिन्हा ने किया नेताओं से ‘‘पांच सितारा संवाददाता सम्मेलन”” रोकने का आग्रह
पटना : भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने इन खबरों को लेकर आज चिंता जाहिर की कि बिहार विधानसभा चुनाव के अब तक हो चुके मतदान के दो चरणों में पार्टी बेहतर कर सकती थी. उन्होंने नेताओं से ‘‘पांच सितारा संवाददाता सम्मेलन’ बंद करने और जमीनी आधार पर मुद्दों तक पहुंचने का आग्रह किया. शत्रुघ्न ने […]
पटना : भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने इन खबरों को लेकर आज चिंता जाहिर की कि बिहार विधानसभा चुनाव के अब तक हो चुके मतदान के दो चरणों में पार्टी बेहतर कर सकती थी. उन्होंने नेताओं से ‘‘पांच सितारा संवाददाता सम्मेलन’ बंद करने और जमीनी आधार पर मुद्दों तक पहुंचने का आग्रह किया.
शत्रुघ्न ने ट्वीट किया ‘‘जमीनी स्तर पर मुद्दों तक पहुंचने के लिए आधे मन से और फाईव स्टार प्रेस सम्मेलन के आयोजन पर रोक लगाने का समय आ गया है.’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा ‘‘भाजपा के जमीनी कार्यकर्ताओं का सम्मान किए जाने की आवश्यकता है और वे इसके हकदार हैं … हमें मतदाताओं के बीच नरमी के साथ पहंचने की जरूरत है.. यह जमीनी स्तर की आवश्यकता है.’ पटना साहिब से लोकसभा सांसद सिन्हा ने कहा ‘‘यह खबर मुझे व्यथित करती है कि पहले और दूसरे चरण में मेरी पार्टी बेहतर कर सकती थी. अगले चरण के लिए भाजपा प्रत्याशियों को शुभकामनाएं.’
सिन्हा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया पूछने पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने संवाददाताओं से कहा ‘‘अगर वह ट्वीट न करते तो आप क्या दिखाते और लिखते ?’ बिहार में प्रधानमंत्री की रैलियां रद्द होने पर सिन्हा द्वारा सवाल उठाए जाने के बारे में पूछने पर शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है क्योंकि दूसरे और तीसरे चरण के बीच दो सप्ताह के लिए त्यौहार के दौरान कोई रैली निर्धारित नहीं थी.