शिवसेना को ”आतंकी संगठन” घोषित करने की मांग

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पंजाब सूबे की प्रांतीय असेंबली ने आज मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय पर शिवसेना के विरोध प्रदर्शन की निंदा की और संयुक्त राष्ट्र से पार्टी को ‘‘आतंकी संगठन’ घोषित करने की मांग की. सदन द्वारा पारित एक प्रस्ताव में एसेंबली ने पाकिस्तान से जुडे घटनाक्रम को लेकर शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 6:56 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पंजाब सूबे की प्रांतीय असेंबली ने आज मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय पर शिवसेना के विरोध प्रदर्शन की निंदा की और संयुक्त राष्ट्र से पार्टी को ‘‘आतंकी संगठन’ घोषित करने की मांग की.

सदन द्वारा पारित एक प्रस्ताव में एसेंबली ने पाकिस्तान से जुडे घटनाक्रम को लेकर शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन की भर्त्सना की. इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट रिश्तों को फिर से जोड़ने के बारे में भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के प्रमुखों के बीच बीसीसीआई मुख्यालय में हुई बैठक का जिक्र किया गया है.
पंजाब एसेंबली ने इस संबंध में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सांसद फैजा मलिक द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को मंजूर किया. प्रस्ताव में कहा गया है कि शिवसेना की गतिविधियों ने भारत में मुसलमानों और अन्य धमोंर् के अनुयायियों की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है.
इसके अनुसार, ‘‘शिवसेना की वजह से क्षेत्र की शांति को खतरा है.’ प्रस्ताव में मांग की गई है कि संयुक्त राष्ट्र शिवसेना पर प्रतिबंध लगाए और इसे ‘‘आतंकी संगठन’ घोषित करे. इससे पूर्व दिन में बीसीसीआई प्रमुख शशांक मनोहर और उनके पाकिस्तानी समकक्ष शहरयार खान के बीच मुलाकात से पहले शिवसेना के एक सौ से ज्यादा कार्यकर्ता मुंबई में बीसीसीआई कार्यालय में घुस आए.

Next Article

Exit mobile version