24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी खर्च की निगरानी से संतुष्ट नहीं हैं मुख्य निर्वाचन आयुक्त

मुजफ्फरपुर / पटना : बिहार में चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए पहुंचे निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी. बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे और पांचवे चरण की तैयारी की समीक्षा करने […]

मुजफ्फरपुर / पटना : बिहार में चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए पहुंचे निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी. बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे और पांचवे चरण की तैयारी की समीक्षा करने के दौरान मुजफ्फरपुर में पत्रकारों से बातचीत में मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी, निर्वाचन आयुक्त ए. के. ज्योति और ओम प्रकाश रावत ने यह जानकारी दी.

अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती

जैदी ने कहा कि इससे मतदाताओं, खासतौर पर कमजोर वर्ग के लोगों में विश्वास बढेगा. उन्होंने कहा कि अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती नक्सल प्रभावित इलाकों में पूर्व में भी की गयी है और ऐसे इलाकों में इसे और भी सशक्त किया जाएगा. बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा करने अपने दो दिवसीय दौरे के आज अंतिम दिन निर्वाचन आयोग की टीम ने मजफ्फरपुर में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, राज्य स्तरीय नोडल पदाधिकारी तथा संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, प्रमंडलीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक के साथ विचार विमर्श किया.

50 प्रतिशत लाईसेंसी हथियार जब्त

जैदी ने बिहार में चुनावी तैयारियों, खास तौर पर विधि व्यवस्था को लेकर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि बडी संख्या में गैर जमानती वारंट का निष्पादन किया गया है और अंतिम दो चरणों में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए 50 प्रतिशत से अधिक लाईसेंसी हथियार जब्त किए गए. उन्होंने चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के तहत बिना किसी भेदभाव के 1700 मामले दर्ज किए जाने पर राज्य प्रशासन की तारीफ की.

निगरानी से संतुष्ट नहीं

जैदी ने बताया कि अधिकारियों ने चुनावी खर्च की निगरानी के मामले में बेहतर काम किया है और अब तक 38 से 39 करोड रुपये जब्त किए गए हैं जिनमें से आयकर विभाग की टीम ने 18 से 19 करोड रुपये जब्त किए हैं. लेकिन अभी भी वे चुनावी खर्च की निगरानी से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि आयोग ने चुनाव तैयारी को लेकर नाम मात्र शिकायतें प्राप्त की हैं और समय पर मतदाता पर्ची वितरण जो करीब 98 प्रतिशत रही और चुनाव को लेकर चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के कारण मतदाताओं के मताधिकार के उपयोग करने में वृद्धि हुई है.

भाषा पर पैनी नजर

यह पूछे जाने पर क्या निर्वाचन आयोग विभिन्न दलों द्वारा अभद्र भाषा के उपयोग पर प्रतिबंध लगाए जाने पर विचार कर रहा है, जैदी ने कहा कि आयोग की इस पर पैनी नजर है. राजनीतिक दलों को अपने नेताओं को ऐसी भाषा का उपयोग करने से बचने के लिए कहा जाना चाहिए, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि विभिन्न राजनीतिक दलों के शिष्टमंडल ने अपनी मांग रखने और सुझाव देने के लिए कल आयोग की टीम से कल पटना में मुलाकात की थी.

सभी अधिकारी मौजूद

पटना में आयोग की टीम ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकरी और प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा राज्य स्तरीय नोडल पुलिस पदाधिकारी, सीआरपीएफ के महानिरीक्षक, पुलिस, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग तथा आयकर विभाग के नोडल पदाधिकारियों के साथ कल बैठक की थी. बिहार विधानसभा के चौथे और पांचवे चरण का चुनाव क्रमश: एक नवंबर और पांच नवंबर को होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें