पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार अभियान में जुटे नेता सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को भाजपा नेता एवं सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर महागंठबंधन के नेता एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा हैं. सुशील कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अहंकार ने बिहार के विकास का बंटाधार किया है.
2/1…वर्ष 2013-14 में मात्र 5,076 स्कूल-टॉयलेट्स और 1,437 आंगनबाड़ी-टॉयलेट्स ही बन पाये।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 20, 2015
अहंकार की कीमत : जहाँ 2012-13 में बिहार में 17,009 स्कूल-टॉयलेट्स और 4,822 आंगनबाड़ी-टॉयलेट्स बने 1/1.. pic.twitter.com/wHL6iNcs5w
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 20, 2015
भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने आज ट्वीट कर नीतीश कुमार के विकास के दावों को लेकर उनपर जमकर हमला किया हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2012-13 में जहां बिहार में 17,009 स्कूल-टॉयलेट्स और 4,822 आंगनबाडी-टॉयलेट्स बने थे. वहीं, अहंकार के कारण वर्ष 2013-14 में मात्र 5,076 स्कूल-टॉयलेट्स और 1,437 आंगनबाडी-टॉयलेट्स ही बन पाये.