पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे के समाधान में अमेरिका से भूमिका निभाने की अपील की

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बातचीत से पहले पाकिस्तान ने भारत के साथ कश्मीर मुद्दे के समाधान तथा दक्षिण एशिया में रणनीतिक स्थिरता सुनिश्चित करने में वाशिंगटन से भूमिका निभाने की अपील की है. विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने कल कहा, ‘‘अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय का यह दायित्व है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 6:51 PM

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बातचीत से पहले पाकिस्तान ने भारत के साथ कश्मीर मुद्दे के समाधान तथा दक्षिण एशिया में रणनीतिक स्थिरता सुनिश्चित करने में वाशिंगटन से भूमिका निभाने की अपील की है. विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने कल कहा, ‘‘अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय का यह दायित्व है कि वह कश्मीर समस्या के समाधान में मदद करे जो भारत के साथ मुख्य मुद्दा है.”

शरीफ की सरकारी यात्रा से पहले यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान हम नियंत्रण रेखा पर भारत के साथ तनाव के बारे में बातचीत करेंगे.” रेडियो पाकिस्तान ने उन्हें बताया, ‘‘पाकिस्तान भारत समेत अपने पडोसियों से अच्छे और शांतिपूर्ण संबंध चाहता है और इस मकसद से शरीफ (प्रधानमंत्री ) नरेन्द्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने पिछले साल नई दिल्ली गये थे लेकिन भारत से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला. ” शरीफ तीन दिन की सरकारी यात्रा पर आज रात अमेरिका पहुंचेंगे. ओबामा के साथ 22 अक्तूबर को व्हाइट हाउस में उनकी मुलाकात होनी है.

Next Article

Exit mobile version