चील-कौवों की तरह उड़ रहे हैं बीजेपी के 36 हेलीकॉप्टर : लालू
मुजफ्फरपुर / पटना : राजद सुप्रीमों और महागंठबंधन के नेता लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को ट्विटर के जरिए एनडीए और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. लालू ने कहा कि पूरे देश में विरोध की लहर चल रही है. जहां देखिए वहां केंद्र सरकार का विरोध हो रहा है. गरीब विरोध कर रहे हैं. […]
मुजफ्फरपुर / पटना : राजद सुप्रीमों और महागंठबंधन के नेता लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को ट्विटर के जरिए एनडीए और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. लालू ने कहा कि पूरे देश में विरोध की लहर चल रही है. जहां देखिए वहां केंद्र सरकार का विरोध हो रहा है. गरीब विरोध कर रहे हैं. घर की महिलाएं विरोध कर रही हैं और प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. लालू ने अपने एकाउंट के जरिए पूछा कि कोई बताएगा इस देश में क्या हो रहा है. लालू ने कहा कि नौकरीपेशा लोग विरोध कर रहे हैं. नौकरी देने वाले विरोध कर रहे हैं. अल्पसंख्यक समुदाय विरोध कर रहा है. नौवजवान विरोध कर रहे हैं.
कलाकार विरोध कर रहे हैं.साथही किसान,मजदूर,छात्र,शिक्षक और लेखक भी विरोध कर रहे हैं. लालू ने ट्विट पर लिखा की चील कौवों की तरह उड़ रहे हैं बीजेपी के 36 हेलीकॉप्टर पर लालू-नीतीश के दो हेलीकॉप्टर इतने भारी हैं कि अब भीड़ के लिए सिनेमा के लोगों को बुलाना पड़ रहा है.
वहीं दूसरी ओर तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए मुजफ्फरपुर के बरूराज विधानसभा क्षेत्र पहुंचे लालू ने एनडीए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. लालू ने कहा कि दो चरण के चुनाव में ही एनडीए की हवा निकल गयी है. अपने अंदाज में लालू ने महागंठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए अपील की. साथ ही लोगों से हाथ उठाकर यह कहवाया कि वो महागंठबंधन के प्रत्याशी को ही वोट देंगे. दाल के साथ देश में मंहगाई के मुद्दे पर भी लालू केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. लालू प्रसाद यादव ने महागंठबंधन के प्रत्याशी नंद कुमार राय के लिए वोट करने की अपील की. लालू ने आह्वान किया कि पिछड़ा-अतिपिछड़ा, दलित और महादलितों को एकजुट होकर महागठबंधनकेप्रत्याशी को वोटकरें.