लिखी ओसामा के लिए प्रेम कविता

लंदन: दुनिया की मोस्ट वांटेड महिला आतंकी और वाइट विडो के नाम से कुख्यात समैंथा लुइथवेट ओसामा बिन लादेन की इस कदर दीवानी रही है कि उसने लादेन के मारे जाने के बाद उसकी याद में कविता लिखी. कविता में उसने खुल कर लादेन के प्रति अपनी भावनाओं का इजहार किया है. समैंथा ने कविता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2013 10:58 AM

लंदन: दुनिया की मोस्ट वांटेड महिला आतंकी और वाइट विडो के नाम से कुख्यात समैंथा लुइथवेट ओसामा बिन लादेन की इस कदर दीवानी रही है कि उसने लादेन के मारे जाने के बाद उसकी याद में कविता लिखी. कविता में उसने खुल कर लादेन के प्रति अपनी भावनाओं का इजहार किया है.

समैंथा ने कविता में लादेन को अपना भाई, पिता, सबकुछ बताया है. समैंथा की यह कविता व्याकरण की गलतियों से भरी पड़ी है, लेकन इसमें उसने अलकायदा संस्थापक लादेन के प्रति अपने असीम प्यार का टूट कर इजहार किया है. लादेन के मारे जाने से वह बहुत दुखी थी और उसने इंतकाम का एलान किया था.

समैंथा ने कविता में लिखा है, ओ शेख ओसामा मेरे पिता, मेरे भाई, तुम्हारे लिए मेरा प्यार सबसे बढ़ कर है. ओह शेख ओसामा, अब जब तुम चले गये हो मुसलिमों को जागना होगा और मजबूत बनना होगा. पुलिस ने कविता की ये 34 लाइनें समैंथा के कंप्यूटर से बरामद की. कंप्यूटर से यह भी जानकारी मिली की समैंथा ने अपने आठ साल बम बनाने की रिसर्च पर ही लगा दिये थे.

29 वर्षीय समैंथा सात जुलाई 2005 को लंदन में आतंकी हमला करनेवाले चार आत्मघाती हमलावरों में से एक की विधवा है. वाइट विडो के नाम से कुख्यात समैंथा को सोमाली चरमपंथी संगठन अल शबाब के साथ भी जोड़ा जाता रहा है. केन्या के वेस्टगेट मॉल में हुए हमले के पीछे भी उसका दिमाग माना जाता है. इस मामले में इंटरपोल ने केन्या के कहने पर समैंथा के खिलाफ वॉरंट भी जारी किया हुआ है.

Next Article

Exit mobile version