16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका और रुस ने किया सीरिया पर हवाई सुरक्षा के लिए करार

वाशिंगटन : मध्यपूर्वी देश सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अलग-अलग हवाई हमले कर रहे अमेरिका और रुस ने अपने-अपने विमानों के सुरक्षित संचालन के लिए आपस में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने कहा कि यह सीरियाई वायुक्षेत्र में सक्रिय गठबंधन बलों और रुसी विमानों के बीच […]

वाशिंगटन : मध्यपूर्वी देश सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अलग-अलग हवाई हमले कर रहे अमेरिका और रुस ने अपने-अपने विमानों के सुरक्षित संचालन के लिए आपस में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने कहा कि यह सीरियाई वायुक्षेत्र में सक्रिय गठबंधन बलों और रुसी विमानों के बीच ‘हवाई घटनाओं का जोखिम न्यूनतम’ करने के लिए दोनों देशों की ओर से किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा है. उन्होंने कहा, ‘‘इन प्रोटोकॉलों में सर्वकालिक पेशेवर रुख अपनाना, संचार के लिए विशेष आवृत्तियों का इस्तेमाल और जमीनी स्तर पर संचार लाइन स्थापित करना शामिल है. अमेरिका और रुस क्रियान्वयन से जुडे मुद्दों पर चर्चा के लिए कार्य समूह गठित करेंगे.’

बहरहाल, कुक ने कहा कि यह समझौता सीरिया में सहयोग, खुफिया जानकारी साझा करने या निशाने की सूचना साझा करने के बारे में नहीं है. उन्होंने कहा कि जिन चर्चाओं के जरिए सहमति पत्र का रास्ता निकाला गया, उनमें सीरिया में रुस की नीति या कार्रवाई के प्रति अमेरिकी सहयोग या समर्थन वाली बात कतई नहीं है. कुक ने संवाददाताओं को बताया कि अमेरिका लगातार यह मानता है कि सीरिया में रुस की रणनीति के सकारात्मक परिणाम नहीं निकलेंगे और असद प्रशासन के लिए उनके समर्थन से सीरिया में गृह युद्ध की स्थिति और बिगडेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें