Loading election data...

पाकिस्तान में मुंबई हमले की सुनवाई स्थगित

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की एक आतंकवाद विरोधी अदालत ने मुंबई हमले की सुनवाई आज 28 अक्तूबर तक के लिए स्थगित कर दी. इस मामले में हमले के मुख्य साजिशकर्ता जकीउर रहमान लखवी सहित सात आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमा चलाया जा रहा है. रावलपिंडी की आदियाला जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच सुनवाई कर रही आतंकवाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2015 7:56 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की एक आतंकवाद विरोधी अदालत ने मुंबई हमले की सुनवाई आज 28 अक्तूबर तक के लिए स्थगित कर दी. इस मामले में हमले के मुख्य साजिशकर्ता जकीउर रहमान लखवी सहित सात आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमा चलाया जा रहा है.

रावलपिंडी की आदियाला जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच सुनवाई कर रही आतंकवाद विरोधी अदालत के समक्ष आज सिर्फ एक आधिकारिक गवाह ने अपना बयान दर्ज कराया. इस मामले में दो अन्य गवाह आज उपस्थित नहीं हुए जिनको अदालत ने सम्मन किया था.

अदालत ने मामले की सुनवाई 28 अक्तूबर तक के लिए स्थगित कर दी और उस दिन चार गवाहों को सम्मन किया है. आतंकवाद विरोधी अदालत ने इसी जून महीने से मामले की सुनवाई सप्ताह में दो बार करना आरंभ किया. दरअसल, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने अप्रैल के मध्य में निचली अदालत को आदेश दिया था कि वह दो महीने के भीतर या जून के मध्य तक सुनवाई पूरी करे.

परंतु इस मामले की सुनवाई पूरी नहीं हुई और हाईकोर्ट ने लखवी को अप्रैल महीने में मिली जमानत को रद्द भी नहीं किया. उधर, लखवी के वकील राजा रिजवान अब्बासी ने कहा कि इस मामले की सुनवाई एक महीने में पूरी होने की संभावना है.

उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई हमले के मामले की सुनवाई के एक महीने में पूरा होने की संभावना है क्योंकि अब बहुत सारे गवाह बयान दर्ज कराने को नहीं बचे हैं.” अब्बासी ने कहा, ‘‘अदालत अब भी इस मामले की सुनवाई सप्ताह में दो बार कर रही है. बहरहाल, पूर्व में न्यायाधीश छुट्टी पर थे इस कारण सुनवाई सप्ताह में दो बार नहीं हो सकी.” पाकिस्तान में मुंबई हमले के मामले की सुनवाई साल 2009 से चल रही है.

Next Article

Exit mobile version