अभिजीत के ख़िलाफ़ छेड़छाड़ का केस

मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड गायक अभिजीत भट्टाचार्य के खिलाफ़ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है. पैंतीस साल की एक महिला ने उनके खिलाफ़ छेड़छाड़ का आरोप लगाकर ओशीवारा थाने में मामला दर्ज करवाया है. अभिजीत ने आरोपों से इंकार किया है और इसे ग़ैर हिन्दू संगठनों की सोची समझी कारस्तानी बताया. पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 11:54 AM
undefined
अभिजीत के ख़िलाफ़ छेड़छाड़ का केस 3

मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड गायक अभिजीत भट्टाचार्य के खिलाफ़ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है.

पैंतीस साल की एक महिला ने उनके खिलाफ़ छेड़छाड़ का आरोप लगाकर ओशीवारा थाने में मामला दर्ज करवाया है.

अभिजीत ने आरोपों से इंकार किया है और इसे ग़ैर हिन्दू संगठनों की सोची समझी कारस्तानी बताया.

पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता की अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है.

बॉलीवुड गायक हर साल लोखंडवाला में दुर्गा पूजा का आयोजन करते हैं. महिला ने इसी दौरान छेड़खानी की घटना की बात कही है.

अभिजीत के ख़िलाफ़ छेड़छाड़ का केस 4

अभिजीत ने कहा है कि पूरा मामला उन्हें, "बदनाम करने की साज़िश है. दरअसल, कुछ दिनों पहले मैंने जो पाकिस्तानी गायकों के भारत में कार्यक्रम करने का विरोध किया था, ये उसकी वजह से कुछ ग़ैर हिन्दू संगठनों की सोची समझी कारस्तानी है.

फ़िल्ममेकर और सेंसर बोर्ड सदस्य अशोक पंडित ने भी एक ट्वीट में इसे "अभिजीत पिछेल 20 साल से इस कार्यक्रम का आयोजन करते रहे हैं.”

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version