तो कैसे मरी क्लियोपैट्रा ?
मिस्त्र की महारानी क्लियोपैट्रा का हत्यारा क्या वाकई एक कोबरा सांप था. 30 बीसी में हुई इस घटना पर शोध के बाद अब ऐसा मुमकिन नहीं लगता है. मैंनचेस्टर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की मानें तो क्लियोपैट्रा की मौत सांप के कांटने से नहीं हुई थी. सदियों से कहानी प्रचलित है कि क्लियोपैट्रा की मौत अंजीर […]
मिस्त्र की महारानी क्लियोपैट्रा का हत्यारा क्या वाकई एक कोबरा सांप था. 30 बीसी में हुई इस घटना पर शोध के बाद अब ऐसा मुमकिन नहीं लगता है.
मैंनचेस्टर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की मानें तो क्लियोपैट्रा की मौत सांप के कांटने से नहीं हुई थी.
सदियों से कहानी प्रचलित है कि क्लियोपैट्रा की मौत अंजीर की टोकरी में छुपे कोबरा सांप के डसने से हुई थी.
लेकिन मैंचेस्टर के विशेषज्ञ ऐसी घटना से ही इनकार करते हैं. उनके मुताबिक महारानी और उनके दो दासियों को डसने वाला कोई बड़ा कोबरा सांप होना चाहिए था और इतना बड़ा सांप टोकरी में छुपाया नहीं जा सकता था.
कोबरा सांप कम से कम 5 से 6 फीट लंबा होता है और ये 8 फीट तक बढ़ सकता है.
विशेषज्ञों का ये भी कहना है कि सांप के डसने से मौत की आशंका केवल 10 फीसदी होती है क्योंकि सांप का ज़हर बेहद धीरे असर करता है.
सांप के एक साथ तीन लोगों को डसने की कहानी से भी विशेषज्ञ इत्तिफ़ाक नहीं रखते. उनके मुताबिक सांप अपने ज़हर को बचाकर रखते हैं और केवल काम आने पर ही उसके इस्तेमाल करते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)