24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू की गोद में बैठकर नीतीश बढ़ा रहे बिहार का सम्मान : सुमो

पटना : भाजपा नेता एवं सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने महागंठबंधन पर हमला तेज करते हुए शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा हैं. सुशील मोदी ने आज ट्वीट कर लालू प्रसाद पर हमला बोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रह […]

पटना : भाजपा नेता एवं सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने महागंठबंधन पर हमला तेज करते हुए शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा हैं. सुशील मोदी ने आज ट्वीट कर लालू प्रसाद पर हमला बोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रह चुकने के बावजूद लालू प्रसाद अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो खुलेआम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक का नाम तिरस्कार के साथ लेते हैं. लालू प्रसाद को बड़ी तकलीफ है कि कभी उनका नाम इज्जत के साथ नहीं लिया जाता था. सुशील मोदी ने सवाल करते हुए कहा कि क्या वही तकलीफ दूसरों को देकर वे अपनी क्षुद्रता दिखा रहे हैं. उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बताएं कि लालू की गोद में बैठकर क्या वे बिहार का सम्मान बढ़ा रहे हैं.

सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजद सुप्रीमो ने अपने जंगलराज, कुर्ताफाड़ होली और फूहड़ भाषा से हमेशा बिहार को शर्मिदा किया. नीतीश कुमार बताएं कि लालू की गोद में बैठकर क्या वे बिहार का सम्मान बढ़ा रहे हैं. वहीं अपने अगले ट्वीट में भाजपा नेता ने कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत का यह वक्तव्य प्रशंसनीय है कि डॉ. अम्बेदकर में शंकराचार्य की मेधा और भगवान बुद्ध की करु णा का समावेश था. मोहन भागवत ने कमजोर वर्गों को आर्थिक-सामाजिक समानता देने के लिए संविधान में आरक्षण का प्रावधान करने का श्रेय भी डॉ. अम्बेदकर को दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें