क्या हरियाणा में ‘‘मंगल राज”” है ? : नीतीश कुमार

मुजफ्फरपुर / छपरा / पटना : बिहार में महागठबंधन के सत्ता में आने पर ‘‘जंगल राज” की वापसी के भाजपा के हमलों पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सवालिया लहजे में कहा कि क्या हरियाणा में ‘‘मंगल राज” है, जहां एक दलित परिवार के दो बच्चों को कथित तौर पर जलाकर मार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 7:42 PM

मुजफ्फरपुर / छपरा / पटना : बिहार में महागठबंधन के सत्ता में आने पर ‘‘जंगल राज” की वापसी के भाजपा के हमलों पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सवालिया लहजे में कहा कि क्या हरियाणा में ‘‘मंगल राज” है, जहां एक दलित परिवार के दो बच्चों को कथित तौर पर जलाकर मार डाला गया. नीतीश ने मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं ने किया तो कुछ नहीं लेकिन अब राज्य में जंगल राज का डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. बिहार में कानून का शासन है और हमेशा रहेगा. हरियाणा के दलित बच्चों को जलाकर मार डाला गया. क्या हरियाणा मंगल राज है ?”

बीजेपी से रहें दूर

लोगों से भाजपा से दूर रहने की अपील करते हुए नीतीश ने कहा कि हरियाणा की घटना दिखाती है कि पार्टी के नेताओं की मानसिकता किस तरह की है. नीतीश ने कहा कि आपको अपना वोट बर्बाद नहीं करना है.भाजपा को विकास से कोई मतलब नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी रैलियों में अक्सर यह बात कह कर नीतीश-लालू प्रसाद की जोड़ी पर हमला बोलते हैं कि यदि दोनों फिर से बिहार की सत्ता में आ गए तो राज्य में जंगल राज आ जाएगा. बिहार में कानून-व्यवस्था खराब होने के भाजपा के आरोपों पर नीतीश ने मोदी के गृह राज्य गुजरात को निशाने पर लेते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था तो गुजरात में खराब है, जहां इसी को आधार बनाकर पंचायत चुनावों को टाल दिया गया. नीतीश ने कहा कि गुजरात में खराब कानून-व्यवस्था के कारण पंचायत के चुनाव नहीं कराए जा सके. जम्मू-कश्मीर में तमाम मुश्किलों और मसलों के बाद भी चुनाव कराए गए. बिहार में चुनाव कभी टाले नहीं गए.

‘गुजरात मॉडल’ फेल

विकास के ‘गुजरात मॉडल’ को खारिज करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरोप लगाया कि गुजरात में कुपोषित महिलाओं की संख्या सबसे अधिक है.शुक्रवारकोचुनावीसभा को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि उन्हें ऐसे मॉडल की जरुरत नहीं है, जहां महिला आबादी को पर्याप्त भोजन नहीं मिल पा रहा है. कुमार ने सारण जिले में सिलसिलेवार रुप से चुनाव सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात की अधिकतम महिला आबादी कुपोषण से पीडित है क्या यही विकास का गुजरात मॉडल है जिसका भाजपा दूसरी जगह भी प्रचार कर रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि हमें गुजरात मॉडल की जरुरत नहीं है जहां महिलाओं को पर्याप्त भोजन नहीं मिल पाता. मोदी गुजरात के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

बीजेपी जमीन खो चुकी है

दशहरा के त्योहार के चलते दो दिन के विराम के बाद आज फिर से अपना चुनाव प्रचार शुरु करते हुए कुमार ने दावा किया कि राजग ने राज्य में पहले दो चरणों में अपनी जमीन खो दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा, जिसने बिहार विधानसभा चुनाव में अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की उसने मतदान के प्रथम दो चरणों में अपनी जमीन खो दी है और तीसरे चरण के मतदान के बाद भगवा पार्टी को राज्य से अपना बोरिया बिस्तर बांधना पड़ जाएगा. केंद्रीय मंत्री वी के. सिंह की कुत्ता संबंधी टिप्पणी और भाजपा एवं आरएसएस के अन्य नेताओं की टिप्पणियों पर कुमार ने भगवा पार्टी पर नकारात्मक एजेंडा के आधार पर बिहार चुनाव जीतने की कोशिश करने का आरोप लगाया. जदयू नेता ने कहा कि वह विकास के मुद्दे पर और अपनी सरकार के किए काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version