मालदा : कालियाचक थाना के नयाबस्ती व बालुयाचारा इलाके के बीच स्थित एक जगह से पुलिस एक व्यक्ति का शव बरामद किया. मृतक की शिनाख्त आनारुल शेख के रूप में हुई है. वह कालियाचक थाना के बालुचरा गांव के रहनेवाला था.
मृतक के परिवारवालों का कहना है कि किसी ने अनारुल की हत्या की है. अनारुल जमीन-जायदाद की दलाली करता था. पुलिस सूत्रों के अनुसार कान के पीछे एक, सिर के पीछे व सामने से सिर पर गोली कर उसकी हत्या की गयी है. कालियाचक थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक की बहन का कहना है कि पांच सालों से बालुयाचरा इलाके के कुछ लोगों के साथ अनारुल का विवाद चल रहा था. शनिवार दोपहर को अनारुल जमीन की खरीद-फरोख्त के काम से घर से निकला था. उसके बाद रात नौ बजे घर से उसे फोन करने पर उसने बताया कि वह इंग्शिबाजार थाना के गाकाटी यदुपुर स्टैंड में खड़ा है.
इसके बाद वह फोन पर नहीं मिला. इसके बाद रविवार सुबह उसका शव बरामद किया गया. अनारुल एक कांग्रेस कार्यकर्ता था. उसके परिवारवालों का कहना है कि माकपा के लोगों ने उसकी हत्या की है. कुछ लोगों के खिलाफ कालियाचक थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.