जलपाईगुड़ी : सारधा में जमा रुपये नहीं मिलने पर 10वीं कक्षा का छात्र सहानुर इस्लाम (16) ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. इस खबर से जिले में सनसनी फैल गयी है. वर्तमान में साहानुर जलपाईगुड़ी जिला सदर अस्पताल के आइटीयू विभाग में इलाजरत है.
जलपाईगुड़ी के माल ब्लॉक के लाटागुड़ी के महाकाल पाड़ा निवासी मोहम्मद अली का बेटा सहानुर स्थानीय एक हाईस्कूल का छात्र है. वह पढ़ाई के साथ साथ लाटागुड़ज़ स्टेशन के निर्माणाधीन रेल क्वार्टर में अस्थायी सुरक्षा कर्मी का काम कर रहा था.
वह अपने रोजगार का पैसा संसार में नहीं देकर नियमित रूप से सारधा में जमा करता था. सहानुर के पिता मोहम्मद अली ने कहा कि सहानुर ने सारधा में 70 हजार रुपये जमा किया था. शनिवार शाम को उसने सारधा कंपनी का सभी कागजात जला कर स्टेशन इलाके में ही आत्महत्या की कोशिश की.
माल महकमा पुलिस व जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना पुलिस साहानुर के मामले की जांच कर रही है. जब सहानुर को पता था कि सारधा का कागजात जला देने पर रुपये कभी नहीं मिलेंगे तब उसने ऐसा क्यों किया पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस को अंदाजा है कि सहानुर ने किसी दूसरे कारण से आत्महत्या की कोशिश की.