खतरनाक हो सकते हैं जजर्र बिजली के खंभे
दार्जिलिंग : शहर के तूंगसूंग रोड स्थित बिजली के खंभे जर्जर स्थिति में है. यह खंभा कभी भी ढह सकता है. अगर तेज बारिश व हवा चली तो यह खंभा गिर जायेगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि कल मुख्यमंत्री दार्जिलिंग आ रही है. उनके स्वागत के लिए चौरास्ता में मंच बनाया गया है. मंच […]
दार्जिलिंग : शहर के तूंगसूंग रोड स्थित बिजली के खंभे जर्जर स्थिति में है. यह खंभा कभी भी ढह सकता है. अगर तेज बारिश व हवा चली तो यह खंभा गिर जायेगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि कल मुख्यमंत्री दार्जिलिंग आ रही है.
उनके स्वागत के लिए चौरास्ता में मंच बनाया गया है. मंच में जाने के दौरान अगर मुख्यमंत्री बगल स्थित तूंगसूंग रोड पर थोड़ा सा नजर डालते तो यहां के लोग ही नहीं बल्कि पूरा शहरवासी सुरक्षित हो जायेगा.
स्थानीय लोगों का कहना है कि खंभे की हालत विगत काफी दिनों से ऐसी अवस्था में है. रोजाना हजारों देशी-विदेशी पर्यटक दार्जिलिंग आते हैं. इसके मद्देनजर जर्जर हालत में पड़े हाईटेंशन तारों के खंभे की मरम्मती की आवश्यकता है.
इस रोड के दोनों किनारे कई दुकानें हैं. इन दुकानदारों व यहां आने वाले खरीददारों को भी इस खंभे को देख कर डर लगता है. रोजाना इस रास्ते से कई सरकारी अधिकारी आते-जाते रहते हैं. लेकिन किसी की भी निगाहे इस पड़ नहीं पड़ी. स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री से इस खंभे की मरम्मत कर सुरक्षा की मांग की है.