23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं पहुंचे रघुवर, बीजेपी की रैली में चली कुर्सियां

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यक्रम में नहीं पहुंचने को लेकर बीजेपी की रैली में जमकर हंगामा हुआ. हंगामा ऐसा हुआ कि एक दूसरे पर कुर्सियां उछाली गयी. एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक सभा में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास […]

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यक्रम में नहीं पहुंचने को लेकर बीजेपी की रैली में जमकर हंगामा हुआ. हंगामा ऐसा हुआ कि एक दूसरे पर कुर्सियां उछाली गयी. एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक सभा में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास आने वाले थे लेकिन नहीं पहुंचे जिसकी वजह से गुस्साए लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया.
सभा में पहुंचे लोगों को जैसे ही सीएम रघुवर दास के नहीं आने की सूचना मिली लोग काफी गुस्से में आ गये. लोगों ने बैरिकेटिंग तोड़ दी और बैठने के लिए लगायी गई कुर्सियों को इधर-उधर फेंकने लगे. कुछ देर तक सभा स्थल पर भगदड़ की स्थिति बनी रही. गौरतलब हो कि इससे पहले भी एनडीए के घटक दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा वैशाली की सभा में हैलिपैड छोटा होने की वजह से उतर नहीं पाए थे. जिसके बाद लोग काफी गुस्से में आ गए थे. बिहार विधानसभा चुनाव में सिंघम अजय देवगन के रोड शो में भी इस तरह का हंगामा हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें